photoshop me passport size photo kaise banaye in hindi | फोटोशॉप से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये?

फोटोशॉप से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये?

      नमस्कार दोस्तो आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है। मेरी आज की पोस्ट Photoshop से जुड़ी हुयी है आज में आपको बताऊंगा कि आप Photoshop में पासपोर्ट साइज की फोटो बनाकर उसे कैंसे प्रिंट कर सकते हैं। आप सभी अगर इंटरनेट के बारे में या फोटो editing के बारे में थोड़ा बहुत ज्ञान रखते हैं तो आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि Photoshop दुनिया का कितना खास software है आप अगर Photoshop को अच्छी तरह से सीख लें तो मेरा मानना है कि आप बहुत ही आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिये इन्टरनेट पर बहुत से जानकारियां आपको मिल जाएंगी जो आपकी कुछ और मदद कर सकतीं हैं। तो आज की पोष्ट आपको में पूरी जानकारी दूंगा कि आप किस तरह से घर बैठे पासपोर्ट साइज फोटो तैयार करकें उसे प्रिंट करवा सकते हैं

photoshop me passport size photo kaise banaye in hindi | फोटोशॉप से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये?
photoshop-me-passport-size-photo-kaise-banaye-in-hindi

        आप अगर Market से अपनी Passport size फोटो तैयार करवाते हैं तो आपकों 50 फोटो के लिये कम से कम 100 रूपये देने पड़ते हैं लेकिन आप मेरी आज की इस पोष्ट को पढ़कर 50 फोटो लगभग 20 रूपये में ही प्रिंट करवा सकते हैंPassport size फोटो का role आज के टाइम में बहुत खास है। आप अगर किसी भी टाइप का Online या Ofline form apply करतें हैं तो आपको Passport size photo की जरूरत होगी इसलिये आपको भी अपनी Passport size फोटो रखनी ही चाहिये। तो चलिये शुरू करतें हैं Photoshop में Passport size फोटो कैसे बनाये!

 Step-1  

      सबसे पहलें आपके Computer में Photoshop Software होना चाहिए। अगर नही है तो आप इन्टरनेट से या बाजार से लें सकते हैंआगर आपके computer मे photo shop है तो उसे सबसे पहले open कर लेते हैं

Step-2

Photoshop open होने के बाद अब उस फाइल को select करना है जिस का Photoshop size फोटो आप बनाना चाहते हैं आप उस फाइल को open करे इसके लिये आप Ctrl+O key  दबाकर भी Open कर सकते हैं!

Step-3

Photo open करने के बाद picture में दिखाये अनुसार crop tools को select करें अब यहां पर जो size नीचे दिख रही है उस size को आप उस box में लिखें इसके बाद आप अपनी फोटो को crop कर ले आपकी picture उसी size में select हो जायेगी

Width size – 1.38 inch

Hight size – 1.78 inch

Resolution size – 300

Step-4

अब आपकी photo crop हो चुकी है। आप इसके बाद एक नयी file open करें इसके लिये आप file में जाकर new पर क्लिक करे आप Ctrl+N Press करके भी फाइल Open कर सकते हैं लेकिन यहां पर भी आपको custom setting करनी पड़ेगी इसलिये आप नीचे picture में दिखाए अनुसार क्लिक करके फाइल redy करें

Width – 6

Hight – 4

Resolution size – 300

Mode – RGB colour

Background – White

Step-5

इसके बाद आप अपनी पहले वाली फोटो को Ctrl+A press करके select कर लें। इसके बाद आप Ctlr+C press करके उसे copy कर ले और जो new फाइल हमने बनायी थी उस पर क्लिक करके Ctrl+V press करके paste कर दे। अब आपकी picture इस slide पर आ चुकी है इस slide पर आप 12 picture लगा सकते हैं अगर आपको इससे ज्यादा फोटो लगानी हैं तो आप page अलग से select करके set सकते हैं!

Step-6

अब आप Ctrl+Alt button press करके अपनी इस picture की 12 copy बना सकते हैं इस पूरी slide पर आप 12 picture set कर ले। अगर आप इससे भी ज्यादा copy निकालना चाहते हैं तो आप इस slide की जगह A4 paper select कर ले जिससे आप लगभग 50 फोटो लगा सकते हैं। जब आपकी फोटो तैयार हो जाए तो आप इससे print करवा सकते हैं। अगर आप चाहे तो इसे लैब से print करवा सकते हैं आप अगर लैब से print करवातें हैं तो आपको बहुत ही कम पैसे में अच्छी quality की picture मिल सकती है। आप नजदीक के प्रिंट लैब में ये काम कर सकते हैं लेकिन इसके लिये आपको अपनी फाइल को jpg format में save करनी होगी।

Step-7

Jpg format अपनी picture save करने के लिये आप Shift+ctrl+S press करें और picture में दिखाये अनुसार save as में jpg format में select करे और save कर दे

Photoshop picture editing के लिये सबसे बेस्ट software है। पूरी दुनिया में इस software का use किया जाता है बहुत से professional लोग भी इसका use करते हैं तो क्यों ना हम भी इस लाजवाब software की सहायता से कुछ ऐसा करें जिससे हमारा भी काम आसान हो जाए और हमारें पैसे भी बच जाए। आप भी इस सॉफ्टवेर का use जरूर करें अगर आपको किसी भी तरह की कोई problem आती है तो आप comment box का नेम करके हमसे सहायता लें सकते हैं! 

हमारे प्रिय पाठकों!

आप सभी को ये जानकारी कैसी लगीअपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !

Note:-.

यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story  या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.

E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com

--------------


Some More Option:-

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें

वॉल माउंट और स्टैंड माउंट टीवी के लिए दोनों में से क्या है बेहतर

पैन कार्ड को आधार कार्ड सें लिंक कैसे करते हैं

इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत

फोटोशॉप में इमेज साइज और रेजोलूशन कैसे बदलें

Photoshop में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कैसे करते हैं

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment