image size ko change kaise kare in photoshop in hindi | फोटोशॉप में फोटो का साइज कम या जादा करना सीखें।

फोटोशॉप में फोटो का साइज कम या जादा करना सीखें।

      ·        फोटोशॉप में इमेज एवम रेजोलू

    (Image size and Resolution in Photoshop)

अगर हम किसी इमेज का साईज बदलना चाहते हैं तब हमें यह समझना होगा कि इमेज का निर्माण किस प्रकार होता है? जब हम किसी इमेज को बहुत ज्यादा बड़ा (zoom) करके देखते हैं तो इमेज छोटे छोटे वर्गाकार पिक्सल्स में दिखाई देती है, जिससे वह बनी होती है। फोटोशॉप इन पिक्सल्स का नियंत्रण (pixel-per-inch) के द्वारा करता है। यहां पर PPI (pixel-per-inch) से तात्पर्य यह है कि प्रत्येक इंच में कुल कितने पिक्सल्स रहेंगे। इमेज में पिक्सल्स की संख्या इमेज का रेजोलून (Resolution) होती है। सामान्यतः 300 PPI को ही इमेज की प्रिंटिंग के लिये पर्याप्त रेजोलूषन (Resolution) माना जाता है। लेकिन इससे ज्यादा रेजोलूषन (Resolution) भी रखा जा सकता है।

image size ko change kaise kare in photoshop in hindi | फोटोशॉप में फोटो का साइज कम या जादा करना सीखें।
How-to-set-image-size-resolution-in-Photoshop

·         इमेज साइज

      (Image size and Re-sampling)

फोटोशॉप में इमेज की साईज बदलने के लिए Image size (image>image size) कमांड का प्रयोग करते हैं

Image size कमांड का प्रयोग फोटोशॉप के Image menu में जाकर करते हैं। इसके लिए shortcut key का उपयोग भी कर सकते हैं!

All+ctrl+I image size डायलाग बाक्स खुल जाने के बाद हम अपने इमेज की document size को बदल लेते हैं फिर बाद में Resolution एवं pixels dimensions को देखते हैं। image size डायलाग बाक्स में सभी चीजे इमेज साईज में एवं रेजोलून से जुड़ी हुई है।

फोटोशॉप में आप अपनी आवश्यकतानुसार इमेज का साइज भी बदल सकते हैं यहां Image size कमांड से आप पिक्सेल की दिशाओं को बदल सकते हैं इसके साथ ही प्रिंट व इमेज रिजोल्यून भी बदल सकते हैं जब आप इमेज साइज बदलें तब कापी पर कार्य करे (work on a copy when changing image size) साइज चालीस बार बदलना चाहेंगे तथा सेव करेंगे जिससे आप तय कर सकें कि कौन सी बेहतर है। प्रत्येक समय इमेज शॉप जब इमेज बदलता है तो ये पिक्सेल को जोड़ता या हटाता है जिससे इमेज की किस्म में कमी आती है!

        ·        डाक्यूमेंट साइज

      (Document size)

Document size जो आप बदल रहे हो यह इमेज की फिजिकल साईज होती है। प्रोफेनल लोग हमेशा इमेज की साईज को पिक्सल्स में मापतें हैं, बाकी हममें से बहुत लोग इमेज की साईज को फिजिकल साईज से मापते हैं। यहां पर फिजिकल से तात्पर्य है कि इमेज कौन सी साईज में प्रिंट होगा। Document size पैमाने की इकाइ (unit) percent.inch.centimetres.millimeters.columns में होती है। हम अपने अनुसार युनिट चुन लेते हैं एवं इमेज की चैड़ाई (width) एवं ऊंचाई (height) की वेल्यु बदल लेते हैं

     ·        पिक्सल्स आयाम

      (Pixel dimensions )

यह एरिया स्पष्ट करता है कि इसमें पिक्सल्स की संख्या निर्धारित होती है। जब हम Document size (डाक्युमेंट साईज) में वेल्यु डालते हैं तो Pixel dimensions में लंबाई में एवं चोड़ाई में पिक्सल्स की संख्या प्रदर्शित होती है। यहां पर पिक्सल्स की संख्या डालकर भी इमेज की साईज बढ़ाई जा सकती है।

    ·        रिसेम्पल इमेज

      (Resample image)

यदि हम इमेज के रेजोलून (Resolution) को स्थिर रखते हुए इमेज की फिजिकल साईज (document size) को बढ़ाना या कम करना चाहते हैं तो हमें resample image ऑपशन को चुनना होगा। इससे इमेज की फिजिकल साइज को कम या ज्यादा कर सकते हैं लेकिन इमेज का रेजोलून (Resolution) स्थिर रहता है। जिससे इमेज की क्वालिटी बनी रहती है resample image  को चुनने के पश्चात नीचे एक drop down menu प्रदर्शित होता है, उसमें विभिन्न resembling option प्रदर्शित होते हैं। यदि हम इमेज की साईज छोटा करना चाहते हैं तो bucolic sharper option को चुनना होगा, यह स्वतः इमेज पर sharpening apply करता है जिससे इमेज छोटा होते हुए भी बहुत ही स्पष्ट दिखाई देता है। यदि हम इमेज की साईज बढ़ा रहे हैं तो bucolic smoother option चुनना होगा। इसी प्रकार drop down menu में और भी option है। जो option उचित लगता है उसे चुन लेते हैं

    ·        इमेज साइज बदलना ना कि रिजोलून (changing size but not resolution)

      1. पहले साइज बदलने वाली इमेज खोले (ctrl+o)।

      2. चित्रानुसार image size डायलाग बाक्स स्क्रीन पर आयेगा

      3. ध्यान रखें कि resample image में चैक किया गया है। resample image       फोटोशॉप को ये निर्दे देता है कि जब भी इमेज का साइज बदला जाए उसके    रिजोल्यून में परिवर्तन ना हो। यदि आप इमेज को बड़ा करेंगे तो फोटोशॉप उसमे    पिक्सेल जोड़ेगा। आप इमेज को छोटा करेंगे तो फोटोशॉप उसमें से पिक्सेल हटाएगा।

      4. Pixel dimensions में width में 200 तथा height में भी 200 डालिए। वैल्यू को   वर्तमान डायमेंन के प्रतित में डालने के लिए, यूनिट के मापक के तौर पर percent    चुनिए!

      5. अंत में ok बटन पर क्लिक करें। नये साइज की इमेज आएगी!

          ·        रिजोल्यू

      (Resolution)

रिजोल्यून या DPI का अर्थ इमेज के प्रति इंच पर डाट या पिक्सेल की संख्या है रिजोल्यून बदलते समय फोटोशॉप इमेज के कठिन अल्गोरिद्य को रन करता है जिससे ये पता चलता है कि किस प्रकार बदलना है। इमेज शॉप पिक्सेल को जोड़ने व घटाने का बढ़िया कार्य करता है परन्तु ये कोई जादू नही है। अधिकतर आप रिजोल्यून को कम या अधिक करीब 1/2 तक भर सकते हैं, इससे पहले कि इमेज पर वास्तव में प्रभाव पड़े। 

      ·        इमेज का रिजोल्यून बदलना

      (changing resolution for image)

कभी-कभी आपके पास एक ऐसी इमेज होगी जो आपकी आवश्यकता से अधिक या कम रिजोल्यून पर स्कैन की गई थी। इसके साइज में कोई परिवर्तन नही करेंगे, आपको केवल रिजोल्यून बदलने की आवश्यकता होगी। रिजोल्यून बदलने के लिए निम्न प्रोसेस को फालो करेंगे।

      1. फोटोशॉप ओपन करें

      2. Image-image size चुनिए।

      3. सिर्फ प्रिंट या प्रिंट डायमेंन बदलने के लिए इमेज के पिक्सेल में कुछ संख्या को अनुपात में ठीक करें ध्यान दें कि resample image सिलेक्ट हुआ हो। फिर एक interpolation तरीका चुनिए।

      4. प्रिंट डायमेंन तथा रिजोल्यून को बिना पिक्सेल को बदले बदलने के लिए resample image को ही सिलेक्ट करें।

      5. document size के अंदर अपनी इच्छानुसार इमेज की width, height या percent       की वैल्यु डालिए।

      6. अंत में ok बटन पर क्लिक करें। इमेज एक नए रिजोल्यून (200 पिक्सेल प्रति   इंच) में आएगी।  

  

 हमारे प्रिय पाठकों!

आप सभी को ये जानकारी कैसी लगीअपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !

Note:-.

यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story  या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.

E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com

--------------


Some More Option:-

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें

वॉल माउंट और स्टैंड माउंट टीवी के लिए दोनों में से क्या है बेहतर

पैन कार्ड को आधार कार्ड सें लिंक कैसे करते हैं

इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत

फोटोशॉप में इमेज साइज और रेजोलूशन कैसे बदलें

Photoshop में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कैसे करते हैं

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment