photoshop me images facility in hindi | फोटोशॉप में इमेज की विशेषतायेँ

फोटोशॉप में इमेज की विशेषतायेँ

फोटोशॉप क्या है

    फोटोशॉप एक खास सॉफ्टवेयर हैजिसे Adobe नाम की कंपनी ने बनाया है। इसके कई संस्करण बाजार में आ चुके हैं जैसे- Adobe Photoshop 7.0, CS, CS2, CS3, CS4, CS5, CS6, और इसका नया संस्करण बाजार में आ गया है Adobe Photoshop CC जो धीरे-धीरे अन्य सभी संस्करणों की जगह ले रहा है। 

फोटोशॉप में इमेज की विशेषतायेँ 

एक इमेज सूचना की बाइनरी रिप्रेजेंटेन होती है,जैसे Picture Graphic, Logo आदि।

इमेज की विशेषताये (Features of image)

Size Colour Depth Image Resolution

photoshop me images facility in hindi | फोटोशॉप में इमेज की विशेषतायेँ
photoshop-me-images-facility-in-hindi

 Size (आकार) 

इमेज के डिजिटल को किलोबाइट, मेगाबाइट अथवा मेगाबाइट मे मापा जाता है फाइल का आकार इमेज की पिक्सल डायमेंन के सामान अनुपात में होता है जिन इमेजेस के पिक्सल ज्यादा होते हैं वे एक दिये गये प्रिंटेड साइज पर ज्यादा विस्तृत पिक्चर उत्पन्न करते हैं लेकिन उन्हे स्टोर करने के लिए ज्यादा डिक्स स्पेस की आवश्यकता होती है तथा उन्हे एडिट तथा प्रिंट करने में बहुत समय लग सकता है उदाहरण के लिए एक I*I इंच 200 ppi वाली इमेज में I*I  इंच 100 ppi वाली इमेज की तुलना में 4 गुना ज्यादा पिक्सेल होते हैं तथा उनका फाइल साईज भी 4 गुना होता है। अतः इमेज रेजोल्यून इमेज की गुणवत्ता तथा फाइल साईज के मध्य एक मध्यमार्ग बन जाता है अन्य कारक जो फाईल के आकार को प्रभावित करते हैं GIR JPEG तथा PNG फाइल फॉरमेट के द्वारा उपयोग होने वाले विभिन्न कंप्रेन मेथड के कारण फाइल साईज समान पिक्सेल डायमेंशन के लिये विभिन्न हो सकते हैं। इसी प्रकार इमेज के रंगो की बिट डेप्थ तथा परत तथा चैनल्स की संख्या भी फाइल के आकार को प्रभावित करती है!

Colour (रंग)

प्रत्येक एडोब फोटोशॉप के पास एक या ज्यादा चैनल होते हैं प्रत्येक चैनल चित्र के कलर एलिमेंटस के बारे में जानकारी स्टोर करता है। एक इमेज में डिफाल्ट रूप में उपलब्ध होने वाले चैनल्स की संख्या रंगो की पद्धति पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए एक CMYK के इमेज में कम से कम 4 चैनल होते हैं Cyan Magenta, Yellow और Black से संबंधित जानकारी के लिए प्रिंटिंग प्रोसेस की प्लेट परत के लिए एक पृथक प्लेट निर्धारित की जाती है इन डिफाल्ट कलर चैनल के अतिरिक्त इमेज में कुछ अतिरिक्त चैनल जिन्हे अल्फा चैनल कहते हैं भी जोड़े जा सकते हैं। कलर सिलेक्शन मास्क की तरह स्टोर तथा एडिट करने के लिए उपयोग किए जाते हैं साथ ही प्रिंटिग के लिए स्पाट कलर प्लेट जोड़ने के लिए स्पाट कलर चैनल को भी जोड़ा जा सकता है!

Depth (गहराई)

बिट डेप्थ को पिक्सेल डेप्थ, कलर डेप्थ, केवल डेप्थ भी कहते हैं यह इस बात का मापन करती है कि एक इमेज मे प्रत्येक पिक्सेल को डिस्पले अथवा प्रिंट करने हेतु कितने कलर इंफार्मेंन उपलब्ध हैं ज्यादा बिट डेप्ट का अर्थ होता है कि इमेज में ज्यादा रंग उपलब्ध हैं तथा डिजिटल इमेज पर रंगो का प्रदर्न ज्यादा उचित होगा। उदाहरण के लिए एक पिक्सेल जिसकी बिट डेप् एक है उसके पास दो संभावित वैल्यु होती हैं काला और सफेद एक पिक्सेल जिसकी बिट डेप् 8 है उसके पास 28 अथवा 16 मिलियन संभावित वैल्यु हैं!

Image resolution (इमेज रेजोल्यूशन)

एक इमेज की प्रिंटेड लंबाई की प्रति यूनिट के अनुयार प्रदर्शित होने वाले पिक्सेल की संख्या पिक्सेल प्रति इंच संदर्भ में मापी जाती है। फोटोशॉप में आप इमेज का रेजोल्यून बदल सकते हैं फोटोशॉप में रेजोल्यून तथा पिक्सेल डायमेंन एक दुसरे पर निर्भर करती है जबकि इमेज का रेजोल्यून इस बात का नियंत्रण करता है कि कितनी जगह पर पिक्सेल को प्रिंट किया जाएगा। आइए अब एक उदाहरण देते हैं आप चित्र में बगैर वास्तविक पिक्सेल डाटा को बदले बिना चित्र के रेजोल्यून को परिवर्तित कर सकते हैं आपको सिर्फ इमेज की प्रिंटेड साइज को परिवर्तित करने की आवश्यकता होती है दुसरी और अगर आप समान आउटपुट डायमेंन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इमेज के रेजोल्यून में परिवर्तन पिक्सेल की संख्या में परिवर्तन की मांग करता है जब प्रिंट किया जाता है तो एक इमेज जिसका रेजोल्यून ज्यादा है कम रेजोल्यून वाली इमेज की तुलना में ज्यादा तथा आकार में छोटे पिक्सेल को संग्रहित करती है उदाहरण के लिए I*I inch इमेज जिसका रेजोल्यु72 ppi उसमें 5184 पिक्सेल होते हैं यही समान इमेज 300 DPI रेजोल्यून होने पर 90000 पिक्सल को सम्मिलित करती है समान्यता ज्यादा रेजोल्यून वाली इमेज कम रेजोल्यून वाली इमेज की तुलना में विस्तृत होती है।

 हमारे प्रिय पाठकों!

आप सभी को ये जानकारी कैसी लगीअपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !

Note:-.

यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story  या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.

E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com

--------------


Some More Option:-

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें

वॉल माउंट और स्टैंड माउंट टीवी के लिए दोनों में से क्या है बेहतर

पैन कार्ड को आधार कार्ड सें लिंक कैसे करते हैं

ट्विटर अकाउंट केंसे बनायें

इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत

फोटोशॉप में इमेज साइज और रेजोलूशन कैसे बदलें

Photoshop में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कैसे करते हैं




SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment