वॉल माउंट या स्टैंड टीवी, दोनों में से क्या बेहतर है
1. स्टैंड माउंटः-
टीवी को पोजिशन करनें का ये सबसे सरल
तरीका है! एक समतल सतह पर टीवी को रखना होता है! आमतौर पर टीवी स्टैंड या किसी टेबिल
पर टीवी को रखा जाता है, जिसकी एक आदर्श हाइट होती है! ज्यादातर फ्लैट स्क्रीन्स के साथ बेस स्टैंड दिया
जाता है जो टीवी को सीधा और स्थिर रखता है!
![]() |
wall-mount-stand-mount-tv-in-hindi |
·
टीवी के पोर्ट तक पहुंच
बेहद आसान होती है!
·
स्टैंड में अक्सर अतिरिक्त
स्टोरेज दिया जाता है, जिसमें सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल रखे जा सकते हैं!
·
आसानी से टीवी को मूव कर
सकते हैं, फिर वजह साफ-सफाई हो या टीवी को दुसरे कमरे में
ले जाना हो!
नुकसानः-
·
टीवी जगह घेरता है और आपको
अपने कमरे कि कीमती स्पेस उसे देना होती है!
· टीवी के बेस स्टैंड के लिहाज
से टेबिल का चैड़ा होना जरूरी है, कई दफा मौजुदा टेबिल छोटी पड़ जाती है!
वॉल माउंटः-
टीवी को दिवार पर अटैच कर दिया जाता है! लगभग
हर टीवी में यह विकल्प होता है और एक बैसिक लो-प्रोफाइल मांउट टीवी के बक्से में ही
मिल जाता है! इंस्टाल करवाने की सुबिधा देती है! बाजार से भी वॉल माउंट खरीदें जा सकतें हैं!
·
टीवी दीवार पर होता है तो
कमरे में जगह बच जाती है, बेहद छोटे कमरे भी बिना दिक्कत के लग जाते हैं!
·
टेबिल या दुसरे इंतजाम नही
करना होते, टीवी को लगाने के ज्यादा विकल्प मिलते है!
·
देखने में भी सुन्दर लगता है और हाइट भी अपने मुताबिक सेट की जा
सकती है!
·
किसी भी साइज का टीवी हो, दीवार कभी छोटी नही पड़ सकती और ज्यादा बड़ी स्क्रीन
ले सकते हैं!
नुकसानः-
·
इंस्टाल करना झंझट है, प्रोफेशन मदद की जरूरत महसुस होती है!
· पोर्ट तक पहुंचना मुस्किल होता है क्योंकि टीवी और दीवार के बीच कम जगह होती है!
लेखक का आपसे आग्रह
प्रिय
पाठकों ये सारे लेख लेखक सागर ने आप की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही लिखी
हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की जिज्ञासायें होती हैं क्योंकि हम लोगों का
एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस लेख में इसी को ध्यान में रखकर हम सभी की
मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये
अपनी भाषा में प्रस्तुत कर सके जिससे सभी को ये लेख पढ़कर आनंद आये।
लेख की
जानकारी
दोस्तों
इस पोस्ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ लेख का संग्रह प्रस्तुत
किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्त लिखित लेख को सामिल किया
गया है हमे उम्मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।
लेखक ने
बहुत सारी लेख का संग्रह आपके समक्ष प्रस्तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड
मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सांथ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है
जो आगामी समय में आपको इसी व्लाग पर प्राप्त हो सकेंगे।
यदि आपको
हमारी ये हस्त लिखित लेख का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा
मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।
हमारे
द्वारा लिखे कुछ लेख के अंश प्रस्तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्यार हमें मिलता रहा
तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही
बड़ाते रहें।
लेखक का
वाक्य :-
दोस्तों
इस लेख में लेखक ने के बारे में बताया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम
सभी को समझ आने वाली भाषा में वर्णन किया है।
हम आपको ये
बताना चाहते हैं कि इस लेख में लेखक ने अपनी लेखन द्वारा अपने सभी भाव इस लेख के
रूप में व्यक्त करने की कोशिश कर की है, सांथ हमें लेख के बारे में बड़े ही सहज भाव से अपनी बात
रखने की कोशिश की है जो काफी काबिले तारीफ है।
लेख जो इस
व्लाग में लिखे गये हैं :-
हमारे प्रिय पाठकों!
आप सभी को ये जानकारी कैसी लगी? अपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !
Note:-.
यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.
E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com
--------------
Some More Option:-
वॉल माउंट और स्टैंड माउंट टीवी के लिए दोनों में से क्या है बेहतर
पैन कार्ड को आधार कार्ड सें लिंक कैसे करते हैं
इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत
फोटोशॉप में इमेज साइज और रेजोलूशन कैसे बदलें
Photoshop में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कैसे करते हैं
0 comments:
Post a Comment