पैन कार्ड को आधार कार्ड सें लिंक कैसे करते हैं
(Link Pan card with Aadhar card)
मेंने अपने ब्लॉग पर पहलें भी बताया था कि आप घर बैठे Online पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं आपने अगर अब तक पैन कार्ड नही बनाया है तो आप सबसे पहले अपना पैन कार्ड बनवाएँ क्योंकि जिस तरह से आधार कार्ड सभी के लिये बहुत जरूरी होता जा रहा है उसी प्रकार से पैन कार्ड भी आजकल हर जगह use किया जा रहा है।
pan-ko-aadhar-se-kaise-link-kare |
आज पैन कार्ड का use हर बैंक में होता है और अब भारत सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है कि आप भी जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड बनवा ले और उसे आधार कार्ड से लिंक करवा लें जिससे आपको हर तरह की सुविधा मिलती रहे। आज की पोष्ट उन लोगो के लिए है जिनके पैन कार्ड बने हुये हैं और वो आधार से लिंक नही हैं। आज हम जानेंगे कि (पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक केंसे करें) लेकिन भारत (India) में बहुत से लोग नही जानते कि वो पैन कार्ड क्यों बनवाये। आखिर पैन कार्ड का हमारें लिये क्या उपयोग है।
दरअसल पैन कार्ड 10 अंको का एक यूनिक (Unique) नंबर होता है जो एक आदमी को लाइफ में एक बार ही मिलता है
ठीक उसी तरह से आधार कार्ड। पैन कार्ड का use हम टैक्स भरने के लिए करते हैं और ये हर किसी को भरना
चाहिए इसलिए में कहता हूँ कि पैन कार्ड हर किसी को बनवाना चाहिए।
इस सबाल का स्पष्ट जवाब शायद Income tex Department के अलावा कोई नही दे सकता लेकिन जहां तक मेरा exprience है उसके हिसाब से शायद पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की जरूरत इसलिए पड़ी
क्योकि आधार कार्ड में हमारा सब डाटा online होता है मतलब
हमारी सभी जानकारी Government के पास होती है। और कई बार ऐसा होता है कि आधार के बिना पैन
कार्ड बनाने से एक ही व्यक्ति के 2 पैन कार्ड भी बन जाते हैं शायद इसी problem को दूर करने
के लिए इसे online किया जा रहा है जिससे दुसरी बार पैन कार्ड apply नही हो सकता
क्योंकि उसका डाटा पहले से ही register बताएगा। ये मेरी अपनी सोच है बाकी इसकी जानकारी भी जल्द मिल जाएगी कि
असल में इसका खास मकसद क्या है
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपके पास आपका पैन नंबर
और आधार कार्ड का नंबर दोनों का होना जरूरी है
इसके आलावा एक सबसे जरूरी चीज है कि आपका नाम
आधार कार्ड और पैन कार्ड में एक जैसा होना चाहिए अगर जरा सी भी गलती हुयी तो आपका पैन कार्ड
सपदा नही होगा जेसे (नाम की स्पेलिंग गलत न हो)
इसके
लिया पहलें आप Income tex Department की वेबसाइट पर जाए।
उसके
बाद आपको इसी
साइट पर ऐक नया लिंक मिलेगा जिसमे aadhar link लिखा हुआ है आपको उस पर क्लिक करना है।
क्लिक करने
बाद new window में आपको अपनी डिटेल submit करनी है
यहां पर आप
आपना 10 अंको का पैन नंबर लिखें
इसमे आपका 12 अंको का आधार number enter करें!
आपका जो नाम
आधार कार्ड मे जो नाम दर्ज है वो यहां लिखे। जैसा कि मैंने पहले भी बताया था कि
आपका नाम आधार कार्ड और पैन कार्ड same होना चाहिएं।
इसमे नीचे लिखे image का कोड लिखें
और last मे aadhar link पर क्लिक करें
अगर सब कुछ
सही रहा तो आपको successfully का message आ जाएगा कुछ इस तरह से (हमे पिक्चर के अनुसार दिखाई देगा)
अब आपका आधार
कार्ड से link हो चुका है।
तो इस तरह से आप ही 1 मिनट में अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड
से लिंक कर सकते हैं और हां आगे से भी ध्यान रखें जहां भी किसी भी documents को आधार कार्ड से लिंक करना हो तो उसे तुरन्त लिंक कर लें क्योंकि
digital india के इस दौर में सब कुछ आधार कार्ड पर ही depend हो गया है। बिना आधार कार्ड
के कोई काम करना मुश्किल हो गया है। उम्मीद करते हैं कि आपको मेरी आज कि ये पोष्ट
पसंद आई होगी।
लेखक का आपसे आग्रह
प्रिय पाठकों ये सारे लेख लेखक सागर ने आप
की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की
जिज्ञासायें होती हैं क्योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस
लेख में इसी को ध्यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार
किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्तुत कर सके जिससे सभी
को ये लेख पढ़कर आनंद आये।
लेख की जानकारी
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ लेख का संग्रह प्रस्तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्त लिखित लेख को सामिल किया गया है हमे उम्मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।
लेखक ने बहुत सारी लेख का संग्रह आपके समक्ष प्रस्तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सांथ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्लाग पर प्राप्त हो सकेंगे।
यदि आपको हमारी ये हस्त लिखित लेख का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।
हमारे द्वारा लिखे कुछ लेख के अंश प्रस्तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें।
लेखक का वाक्य :-
दोस्तों इस लेख लेखक ने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैंसे करते हैं के बारे में बताया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को समझ आने वाली भाषा में वर्णन किया है।
हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इस लेख में लेखक ने अपनी लेखन द्वारा अपने सभी भाव इस लेख के रूप में व्यक्त करने की कोशिश कर की है, सांथ हमें लेख के बारे में बड़े ही सहज भाव से अपनी बात रखने की कोशिश की है जो काफी काबिले तारीफ है।
लेख जो इस व्लाग में लिखे गये हैं :-
ट्विटर अकाउंट केंसे बनायें, इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत, पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैंसे करते हैं आदि।
आगामी भी आपके समक्ष जल्द ही इस
व्लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्जार करे।
आप सभी को ये जानकारी कैसी लगी? अपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !
Note:-.
यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.
E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com
--------------
Some More Option:-
वॉल माउंट और स्टैंड माउंट टीवी के लिए दोनों में से क्या है बेहतर
पैन कार्ड को आधार कार्ड सें लिंक कैसे करते हैं
इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत
फोटोशॉप में इमेज साइज और रेजोलूशन कैसे बदलें
Photoshop में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कैसे करते हैं
0 comments:
Post a Comment