इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत
भारत में जब स्मार्ट फोन और और इंटरनेट आया तो ये विलासिता की वस्तुएं थी लेकिन, इसके एक दशक में जो हुआ वह एक क्रांति थी, जिसने स्मार्ट फोन को चाहत की बजाय जरूरत बना दिया! जिस तरह से लगातार नई तकनीक आ रही हैं और नित नए आविष्कार हो रहे हैं, इंटरनेट और स्मार्ट दोनों तक ही पहुंच न केवल आसान हो रही है, बल्कि यह सस्ते भी हो रहे हैं! इसने सुचना का लोकतंत्रीकरण कर दिया है ओैर बढ़ते कस्बो के करोड़ लोगो को पहली बार आँनलाइन भी किया है! आज देश के टॉप शहरों में से केवल कुछ फीसदी ही रहते हैं!
What-is-Internet-Technoloty-in-Hindi |
तकनीक के अलावा, अगले एक अरब नए इंटरनेट उपभोक्ताओं को पकड़ना तब तक आसान नही
हो सकता, जब तक कि उनके बारें में पुरी समझ न बन जाए! हमें इंटरनेट इस्तेमाल
कर रहे मौजूदा उपभोक्ताओं की
विविधता की प्रशंसा करनी चाहिए! इन उपभोक्ताओं में मौजूद लोगो की पसंद अलग-अलग है, उनकी सांस्कृतिक प्राथमिकताएं और निर्णय लेने के
फैक्टर्स में भी कोई समानता नही है! एक शहर से दुसरे में उपभोक्ताओं की जनसंख्या भी बदलती रहती है और
हमे उन्हे उसी के मुताबिक देखना पड़ता है! नए लोगो को लाने के लिए जल्द ही सिर्फ स्थानीय
भाषा में बातचीत ही काफी नही
हो सकती है, उसके लिए अति स्थानीय और व्यक्तिगत सामग्री आवश्यक होगी!
व्यापार के परिपेक्ष्य से तेजी से बदल रहे ट्रेंड
को देखते हुए तीव्र कार्यवाई और चपलता दोने ही महत्वपूर्ण होंगे! मुकाबला कड़ा है और अनेक
नवागंतुकों को देखते हुए समय ही अहम है! अगर हम चमकदार पक्ष की बात करें
तो देशी भाषा में इंटरनेट बूम की वजह सें अनेक उधमियों को फायदा मिला
और वे सशक्त हुए हैं, उनका अपरेटिंग स्तर चाहे
कुछ भी रहा हो! इसने पहली बार उधमी बने लोंगो को ऑननलाइन लाकर उनको उपभोक्ताओं
या श्रोताओं से सीधे जोड़ दिया! विशेषकर महिलाओं अपनी व्यापार क्षमताओं को अजमाने का अवसर मिल रहा
है और वे ऑननलाइन प्रोजेक्ट के जरिये अपने समय का इस्तेमाल कर कमाई कर रही
है ऑननलाइन रहने
के लिए अंग्रेजी जानना आज किसी के लिए भी अनिवार्य नही है और इनमें से अनेक छोटे शहरों के लोगों के सशक्तीकरण के लिए यही अकेला
सबसे महत्वपूर्ण कारक रहा है! अनेक स्थापित कंपनियों के लिए देशी भाषा में विज्ञापन करना
उनके लिए ऐसे बाजार के द्वार खोल रहा है, जहां तक अभी उनकी पहुंच नही थी! अध्ययन से पता चला है कि अंगेजी
के मुकाबले स्थानीय भाषा के विज्ञापन दो से तीन गुना अधिक प्रभाव डालते हैं और यह निश्चित तौर पर व्यापार को बढ़ाने
में मददगार होते हैं! उभरते शहरों के उपभोक्ताओं के लिए यह आकर्षक मौका है, जब अति स्थानीय खबरों के साथ ही ई-कामर्स, ऑननलाइन पेमेंट और फूड डिलीवरी
सहित अनेक सेवाओं तक उनकी पहुंच हो रही है!
देशी इंटरनेट की तैयारी के लिए अंतिम शिद्धांत है कंटेंट का प्रारूप! अभी
विडियों ही सर्वाधिक प्राथमिकता वाला प्रारूप है! इसकी मूल वजह यह है कि सभी स्थानीय
शषाओं के लिए फॉन्ट और टाइपिंग करने की सुविधा नही है! इसलिए उपभोक्ताओ से संपर्क
बनाने के लिए विडियो ही अहम है! आखिर में एक अरब नए उपभोक्ताओ के लिए इस उधोग को डाटा
की निजता और नैतिकता के लिए कटोर और स्पष्ट नीति बनानी होगी! फ्रॉड, डाटा की चोरी और अन्य सायबर अपराधों के बढ़ने के साथ सायबर सुरक्षा
भी आज बहुत महत्वपूर्ण जरूरत हो गई है! जैसे ही हम उपभोक्ताओ को ऑननलाइन लाऐंगें, सभी साझीदारों के निए उनकी सुरक्षा अहम होनी चाहिए!
उपसंहारः-
इंटरनेट तक पहुंच
जल्द ही मूल अधिकार बन सकता है और पूरा ईको-सिस्टम इसके लिए जरूरी बदलावो़ को स्वीकार
कर रहा है! कदम ऑननलाइन होने वाले अगले एक अरब उपभोक्ताओं का स्वागत करेंगें और
ग्राहकों को पहली बार उधमी बन रहे लोगों और उधोगो को लाभ लेने का मौका देंगे!
लेखक का आपसे आग्रह
प्रिय पाठकों ये सारे लेख लेखक सागर ने आप
की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की
जिज्ञासायें होती हैं क्योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस
लेख में इसी को ध्यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार
किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्तुत कर सके जिससे सभी
को ये लेख पढ़कर आनंद आये।
लेख की जानकारी
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ लेख का संग्रह प्रस्तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्त लिखित लेख को सामिल किया गया है हमे उम्मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।
लेखक ने बहुत सारी लेख का संग्रह आपके समक्ष प्रस्तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सांथ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्लाग पर प्राप्त हो सकेंगे।
यदि आपको हमारी ये हस्त लिखित लेख का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।
हमारे द्वारा लिखे कुछ लेख के अंश प्रस्तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें।
लेखक का वाक्य :-
दोस्तों इस लेख लेखक ने इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत के बारे में बताया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को समझ आने वाली भाषा में वर्णन किया है।
हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इस लेख में लेखक ने अपनी लेखन द्वारा अपने सभी भाव इस लेख के रूप में व्यक्त करने की कोशिश कर की है, सांथ हमें लेख के बारे में बड़े ही सहज भाव से अपनी बात रखने की कोशिश की है जो काफी काबिले तारीफ है।
लेख जो इस व्लाग में लिखे गये हैं :-
ट्विटर अकाउंट केंसे बनायें, इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत, पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैंसे करते हैं आदि।
आगामी भी आपके समक्ष जल्द ही इस
व्लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्जार करे।
हमारे प्रिय पाठकों!
आप सभी को ये जानकारी कैसी लगी? अपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !
Note:-.
यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.
E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com
--------------
Some More Option:-
वॉल माउंट और स्टैंड माउंट टीवी के लिए दोनों में से क्या है बेहतर
पैन कार्ड को आधार कार्ड सें लिंक कैसे करते हैं
इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत
फोटोशॉप में इमेज साइज और रेजोलूशन कैसे बदलें
Photoshop में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कैसे करते हैं
0 comments:
Post a Comment