aadhar card ko bank se link kaise kare in hindi | Aadhaar link to bank | बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें 

Aadhaar link to bank

क्या आपको बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना है बिना बैंक जाये तो, इस पोस्ट को पढ़े और जाने आधार कार्ड को बैंक से कैसे जोड़े ऑनलाइन. इस पोस्ट के द्वारा आप आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल फ़ोन से भी कर पायेंगे.
UIDAI ने बैंक खाता को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड बैंक खाता से नहो जोड़ा है तो तुरंत करले ऐसा नहीं करने पर बैंक सर्विसेज का लाभ नहीं उठा पायिंगे इस पोस्ट में आपको 2 अलग-अलग मेथड्स या तरीका बताने वाला हूँ लिंक करने का:

1. Online

2. SMS से

     आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए किस-किस चीज की जरुरत पड़ेगी:

  • कंप्यूटर या स्मार्टफोन.
  • इंटरनेट पैक.
  • आधार कार्ड.
  • बैंक खाता.

     निचे दिए दोनों तरीका सब बैंक के लिए काम करेगा जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI), Canara Bank, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank इत्यादि.

Aadhar Card Ko Bank Se Link Kaise Karen Online

     इस मेथड में हम इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले है बैंक को आधार से जोड़ने के लिए. यह तरीका हर एक बैंक लिए जो इंटरनेट बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करती है अगर, आपका बैंक इंटनरेट बैंकिंग सर्विस देती है तो आप इस तरीका जो अपना सकते हैं.

aadhar card ko bank se link kaise kare in hindi | Aadhaar link to bank | बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें
aadhar-card-ko-bank-se-link-kaise-kare-in-hindi

Internet Banking के द्वारा बैंक को आधार से लिंक करे:

1.      सबसे पहले अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय. ध्यान रखें हर-एक अपना-अपना साइट होता है, अगर आपको नहीं पता तो पहले गूगल से करले.

2.    अपने बैंक के साइट पर जाने के बाद इंटनेट बैंकिंग पोर्टलमें लॉगिन करे. (लॉगिन से पहले यूजर आईडी और पासवर्ड पूछा जायेगा)

3.    अब, “My Account” सेक्शन पर जाय और निचे आपको “Link Your Aadhaar Number” का ऑप्शन मिलेगा.

4.    कंप्यूटर स्क्रीन पे अब आपका बैंक प्रोफाइल शो करेगा, एक बार प्रोफाइल डिटेल्स जैसे नाम, पता , जन्म-तिथि इत्यादि चेक करले.

5.     कहीं निचे या साइड में अपडेट आधार नंबर के सेक्शन होगा, यहाँ पर अपना 12 का आधार नंबर टाइप करके सबमिट कर दे.

6.    बधाई हो, आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो चूका है.

ध्यान दे: 

     इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद “My Account” सेक्शन का ऑप्शन न दिखे, तो इसके अलावा अन्य ऑप्शन जैसे Extra Services, Online Services, e-services इत्यादि भी मिल सकते हैं!

Aadhar Card Ko Bank Account Se Link Kaise Kare SMS Karke (Mobile Phone)

    इस मेथड में हम एक स्मार्टफोन या सिंपल मोबाइल फ़ोन का उपयोग करंगे. हमें एक SMS करना है इसलिए एक सिंपल कीपैड फ़ोन के द्वारा भी बैंक आधार से जुड़ सकता है.

     मोबाइल फ़ोन के द्वारा SMS करके आधार को बैंक खता से लिंक करे:

1.      अपने फ़ोन में SMS ऐप को खोले और न्यू मैसेज भेजे.

2.  मैसेज बॉक्स के अंदर UID<space>Aadhaar Number<space>Account Number टाइप करे. उदाहरण: “UID 122628658945 2538621868245”.

3.    ऊपर दिए गए फॉर्मेट में मैसेज टाइप करके 567676 पर SMS सेंड करे.

4.    थोड़ा देर में आपके मोबाइल में SMS कन्फर्मेशन आएगा की लिंक सफल हुवा या फ़ैल.

5.     ध्यान रखे, SMS भेजने के लिए आपके मोबाइल में SMS पैक होना चाहिए.

ऊपर दिए दोनों में से कोई एक तरीका अपना के आप आधार कार्ड को बैंक में लिंक कर सकते हैं आपको किसी प्रकार की एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरना होगा या बैंक का चक्कर लगाना होगा.

     आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. अगर, आपको किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है इस पोस्ट को फॉलो करने में तो कमेंट जरूर करे, धन्यवाद्.

लेखक का आपसे आग्रह

प्रिय पाठकों ये सारे लेख लेखक सागर ने आप की आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की जिज्ञासायें होती हैं क्‍योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस लेख में इसी को ध्‍यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्‍तुत कर सके जिससे सभी को ये लेख पढ़कर आनंद आये।

लेख की जानकारी 

दोस्‍तों इस पोस्‍ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ लेख का संग्रह प्रस्‍तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्‍त लिखित लेख को सामिल किया गया है हमे उम्‍मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।

लेखक ने बहुत सारी लेख का संग्रह आपके समक्ष प्रस्‍तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सां‍थ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्‍लाग पर प्राप्‍त हो सकेंगे।

यदि आपको हमारी ये हस्‍त लिखित लेख का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।

हमारे द्वारा लिखे कुछ लेख के अंश प्रस्‍तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्‍यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें। 

लेखक का वाक्‍य :-

दोस्‍तों इस लेख में लेखक ने के बारे में बताया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को समझ आने वाली भाषा में वर्णन किया है।

हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इस लेख में लेखक ने अपनी लेखन द्वारा अपने सभी भाव इस लेख के रूप में व्‍यक्‍त करने की कोशिश कर की है, सांथ हमें लेख के बारे में बड़े ही सहज भाव से अपनी बात रखने की कोशिश की है जो काफी काबिले तारीफ है।

लेख जो इस व्‍लाग में लिखे गये हैं :-

आगामी भी आपके समक्ष जल्‍द ही इस व्‍लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्‍जार करे।

हमारे प्रिय पाठकों!

आप सभी को ये जानकारी कैसी लगीअपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !

Note:-.

यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story  या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.

E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com

--------------


Some More Option:-

वॉल माउंट और स्टैंड माउंट टीवी के लिए दोनों में से क्या है बेहतर

पैन कार्ड को आधार कार्ड सें लिंक कैसे करते हैं

इंटरनेट क्रांति और नए उपभोक्ता की जरूरत

फोटोशॉप में इमेज साइज और रेजोलूशन कैसे बदलें

Photoshop में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कैसे करते हैं

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment