बदलती हुई सरकार अकसर दे जाती है जनता को भार


बदलती हुई सरकार अकसर दे जाती है जनता को भार

badalti-sarkar-karti-janta-ko-niras
badalti-sarkar-karti-janta-ko-niras


              हर पांच साल बाद चुनाव आते हैं और जनता सरकार का बदलाव ये सोचकर करती है कि शायद नई सत्ता या सरकार विराजमान होने वाले जनता के सत्ताधारी जनता के लिये कुछ नया करेंगे जिससे जनता को काफी फायदा होगा। मगर ऐंसा होता प्रतीत नहीं होता है। तो जनता का मनोबल और टूट जाता है। और जनता सत्ता चलाने वाले नेताओं को कोसने लगती है। और अपने बदले फैसले पर भी दुख करने लगती है कि शायद उसने पुरानी सरकार को बदल कर कुछ गलत कर दिया अब इसे पांच साल तक किस प्रकार सहन करें इसी परेशानी में उलझी रहती है।

बदलाव का परिणाम :-

              जनता ये सोचकर नई सरकार या पार्टी का चुनाव करती है कि जो भी नई सरकार आयेगी या जो भी नई सत्ताधारी होगा वो इस वर्तमान सरकार से अलग हटकर कुछ नया करेगें या नये अवसर देखने को मिलेगें कई प्रकार की वर्तमान सरकार से बेहतर योजनायें लाईं जायेंगी जिससे आम जनता का काफी फायदा होगा जिससे जनता को उस सरकार या नई पार्टी को काफी फायदा होगा और मजबूती मिलेगी।

जनता का टूटता विश्वास :-

                     लेकिन जनता का विश्वास तब टूट जाता है तब नई सरकार या पार्टी आती है। और वह पार्टी वर्तमान सरकार की चलती हुई योजनायें ये कहकर बंद कर देती है कि पुरानी सरकार या पार्टी की योजनायें हमारे शासन काल में नहीं चलेंगी कि ये सारी योजनायें सही नहीं हैं हम इनसे भी बेहतर योजनायें बनायेगें!

badalti-sarkar-karti-janta-ko-niras
badalti-sarkar-karti-janta-ko-niras

इसका नतीजा ये होता है कि जो योजनायें चल रही थीं और जनता जिनका फायदा उठा रही थी उनके अचानक बंद हो जाने से जनता पर दुगनी भार की मार पड़ती है। जैसे पुरानी योजनाओं से वंचित हो जाना और जिससे उनकी अर्थव्यवस्था बिल्कुल बदल जाती है। और पुरानी योजनाओं पर जो समय और पैसा खर्च किया जाता है। यह एक परेशानी आम जनता को क्या सभी वर्गों के लोगों को परेशान कर देती है। और नई योजनाओं की आ जगाकर पुरानी योजनाओं को निराशा में बदल देती है। यही है सबसे बड़ा कारण है जो जनता को सरकार बदलने की दहलीज पर लाकर खड़ा कर देता है। क्योंकि जनता का विश्वास टूट जाता है।

जनता का भरोसा जीतना होगा :-

                     अगर बदली हुई सरकार को जनता का भरोसा जीतना है तो पुरानी योजनाओं के बदले उनसे भी बेहतर योजनाओं को लाना होगा जिससे जनता के साथ किसी भी प्रकार का छलाबा न हो सके क्योंकि जनता को ऐंसा न लगे कि उनके साथ किसी भी प्रकार का छल किया जा रहा है।


badalti-sarkar-karti-janta-ko-niras
badalti-sarkar-karti-janta-ko-niras

                     सरकार को सच में किसी पुरानी योजना को बंद नहीं करना चाहिये बल्कि उसमें कुछ फेर बदल कर उसे ही और बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए जिससे जनता जर्नादन का विष्वास नई सरकार पर और पुख्ता हो जाये और नई सरकार को जिसे उसने बड़े ही भरोसे और आशाओं के साथ चुना है। उस सरकार से ठगी या गलत चुनाव का माहोल न बने यही जनता का विश्वास बनाये रखने का एक मात्र तरीका हो सकता है। जिससे जनता को ठगी का एहसास न हो बल्कि खुशी महसूस हो सके और जनता को ये भी न लगे कि उसने नई सरकार को चूनकर कोई गलती नहीं की है।

सफलता का रथ विश्वास का पथ:-

                     सरकारें आती हैं और पांच साल के बाद फिर से बदल जाती हैं और कोई नई सरकार इस पुरानी सरकार के बदले आ जाती है और उसका पांच साल का कार्यकाल जनता को और उस सरकार के लोगों को कष्ट देने लगता है और सभी इस कोशिश में लग जाते हैं कि इस वर्तमान सरकार से कैसे छुटकारा मिले और नतीजा ये होता है कि पांच साल बाद चुनाव में फिर ये सरकार बदल जाती है। इस समस्या पर कभी किसी सरकार ने बिचार क्यों नहीं किया और अगर किया है तो फिर ये बदलाव क्यों होता है।
                     इसका मुख्य कारण तो ये होता है कि नई सरकार जो भी आती है वह पुरानी सरकार की कमियों और गलतियों में केन्द्रित हो जाती है और पुरानी सरकार के कामों पर ही दोषारोपण करना शुरू करती रहती है जो सरासर गलत है।
                     अगर नई सरकार को अपना बजूद लंबे समय तक टिकने का बनाना है तो उसे किसी की खामियों को नहीं कल्कि खुद को मजबूती देने के लिये ही दिन-व-दिन मेहनत करनी होगी। गलितयाँ तो सबसे होती हैं और समझदारी इसी में है कि हमसे ये गल्तियाँ न हों और जनता का विष्वास हम पर सदां बना रहे और उसका विश्वास कायम रह सके और जानता का काम सरकार बदलने में नहीं बल्कि सरकार को दिन-रात मजबूती प्रदान करने में लगा रहे।
       बस इसी को कहा जाता है सफलता का रथ विश्वास का पथ होता है।

                                                          सागर

लेखक का आपसे आग्रह

प्रिय पाठकों ये सारे लेख लेखक सागर ने आप की आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की जिज्ञासायें होती हैं क्‍योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस लेख में इसी को ध्‍यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्‍तुत कर सके जिससे सभी को ये लेख पढ़कर आनंद आये।

 लेख की जानकारी 

दोस्‍तों इस पोस्‍ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ लेख का संग्रह प्रस्‍तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्‍त लिखित लेख को सामिल किया गया है हमे उम्‍मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।

लेखक ने बहुत सारी लेख का संग्रह आपके समक्ष प्रस्‍तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सां‍थ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्‍लाग पर प्राप्‍त हो सकेंगे।

यदि आपको हमारी ये हस्‍त लिखित लेख का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें। 

हमारे द्वारा लिखे कुछ लेख के अंश प्रस्‍तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्‍यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें।  

लेखक का वाक्‍य :-

दोस्‍तों इस लेख लेखक ने बदलती हुई सरकार अक्‍सर दे जाती है जन्‍ता को भार के बारे में बताया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को समझ आने वाली भाषा में वर्णन किया है।

हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इस लेख में लेखक ने अपनी लेखन द्वारा अपने सभी भाव इस लेख के रूप में व्‍यक्‍त करने की कोशिश कर की है, सांथ हमें लेख के बारे में बड़े ही सहज भाव से अपनी बात रखने की कोशिश की है जो काफी काबिले तारीफ है।

लेख जो इस व्‍लाग में लिखे गये हैं :-

1. संस्कार

2. वो पंछियों का अशियाना न जाने कहां खो गया

3. मोबाइल में सिमटता युवा वर्ग

4. भीतर के अवतार (अंतरात्मा) को जगाएँ

5. नेटवर्क ही सफल व्यापारी का गुण हैं।

6. कहां से आई सांप सीढ़ी

7. इंसान का आचरण ही उसका प्रमाण हैः

8. अगर आप अक्सर निराश रहते हैं

9. बदलती हुई सरकार अकसर दे जाती है जनता को भार

10. हमेशा खुद पर भरोसा रखें सफलता आपके पास होगी!

आदि।

आगामी भी आपके समक्ष जल्‍द ही इस व्‍लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्‍जार करे।

हमारे प्रिय पाठकों!

आप सभी को ये जानकारी कैसी लगीअपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !

Note:-.

यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story  या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.

E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com

--------------

Some More Option:-
संस्कार
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment