तेरी खूबसूरती

कवि का आपसे आग्रह

प्रिय पाठकों ये सारी कवितायें लेखक सागर ने आप की भावनाओं को ध्‍यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की जिज्ञासायें होती हैं क्‍योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस लेख में इसी को ध्‍यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्‍तुत कर सके जिससे सभी को ये लेख पढ़कर आनंद आये।

कविताओं पर जानकारी 

दोस्‍तों इस पोस्‍ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ गीत कविताओं का संग्रह प्रस्‍तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्‍त लिखित गीत कविताओं को सामिल किया गया है हमे उम्‍मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।

 लेखक ने बहुत सारी कविताओं का संग्रह आपके समक्ष प्रस्‍तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सां‍थ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्‍लाग पर प्राप्‍त हो सकेंगे।

 यदि आपको हमारी ये हस्‍त लिखित गीत कविताओं का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।

 नीचे हमारे द्वारा लिखे कुछ गीत कविताओं के अंश प्रस्‍तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्‍यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें।  

teri-khubsurti-hindi
teri-khubsurti-hindi

(तेरी खूबसूरती)

तेरी खूबसूरती एक अजीव् फ़साना कहती है!

तू रहती है दिल में और धड़कनों में बहती है!

जिस दिन से देखा है तुझे दीवाने से रहते हैं!

तेरी नजरें चुराकर तेरा ही दीदार करते है!

डरते हैं तुमसे और तुमसे ही प्यार करते हैं!

एक अजीव् फ़साना है ये हमारी जिंदगी का!

हम जिसे चाहते हैं उसी से कहने में डरते हैं!

कहती हैं ये हमारे दिल की धड़कने हमसे!

रहते हो दिल में तुम धड़कन से भी प्यारे हो!

बन्दिशें नहीं हैं कोई फिर भी रोकना चाहते हैं!

ना ओझल होना हमसे हम भी जीना चाहते हैं!

ना आँखे चुरा हमसे नजरें मिलाकर बात कर!

तेरी आँखों में हम अपना अक्स देखना कहते हैं!

तू बस चुकी है सांसो में खुसबू बनकर वेहती है!

ये खुदा ना करे की तुझे कभी कोई जंग लगे!

तू तो नूर है हमारा जो इबादतों में रहती है!

(सागर)

कवि का वाक्‍य :-

दोस्‍तों इस कविता में कवि ने नारी की सुन्‍दता पर अपने प्‍यार का बखान किया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को समझ आने वाली भाषा में नारी के सोंदर्य का वर्णन किया है।

हम सभी जानते हैं कि नारी सुंदर होने सांथ आदरणीय भी होती है इस लेख में कवि अपनी कविता द्वारा अपने सभी भाव इस कविता के रूप में व्‍यक्‍त करने की कोशिश कर रहा है।

सीख :-

     इस कविता से हमें ये सीख मिलती है कि हमें सभी नारियों का आदर करना चाहिये क्‍योंकि नारी सदां सम्‍मान और आदर योग्‍य हाती है, नारी के कई रूप होते हैं नारी वो शक्ति है जिसकी ईश्‍वर भी बंदना करता है क्‍योंकि ईश्‍वर ने भी कई बार धरती की इस नारी की कोख से जन्‍म लिया और नारी का मान बड़ाया है चाहे नर हो या नारी सभी को ईश्‍वर ने एक समान ही बनाया है तो हम सभी समान हैं और सबसे ही समानता का भाव हमें रखना चाहिये।

कवितायें जो इस व्‍लाग में लिखी गई हैं :-

तेरी खूबसूरती, तेरी आगोस का आराम, तेरी चाहत का सफर, तेरी चाहत, सागर की प्‍यास, तू सुन्‍दर है, भारत मॉ की सच्‍ची सेवा, मॉ का दर्जा ईश्‍वर से भी उॅचा, मेरी प्‍यारी विटिया रानी आदि

आगामी भी आपके समक्ष जल्‍द ही इस व्‍लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्‍जार करे।

हमारे प्रिय पाठकों!

आप सभी को ये जानकारी कैसी लगीअपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !

Note:-.

यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story  या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.

E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com

--------------

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 comments: