network kya hai in hindi | नेटवर्क ही सफल व्यापारी का गुण हैं। | Network Marketing kya hai in hindi


नेटवर्क ही सफल व्यापारी का गुण हैं।

 दुनिया का हर व्यक्ति सफलता चाहता लेकिन वह जैसा सोचता है बेसा होता नहीं क्योंकि उसका रास्ता ही भिन्न होता है और कोई सही रास्ता बताने वाला होता है।


network kya hai in hindi | नेटवर्क ही सफल व्यापारी का गुण हैं। | Network Marketing kya hai in hindi
network-kya-hai-in-hindi

  

दुनिया में आपवह सब पा सकते हैं जो आप चाहते हैं, बस शर्त सिर्फ इतनी सी है कि आप स्वयं अपनी मदद करने को तैयार रहें।
आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है कि एक व्यक्ति अमीर होता है और वह अपने सारे सपने पूरे कर लेता है और दूसरा व्यक्ति वह सब नहीं कर पाता जो वह चाहता है यानि अपने सपने पूरे नहीं कर पाते। उत्तर आसान है उसके स्वयं के पास कोई रास्ता नहीं होता एवं कोई उसे सही राह बताने वाला उसकी मदद करने वाला नहीं होता है।

अंतराष्ट्रीय लेखक एवं वक्ताजैनश शाज्ना ने कहा है -

‘‘मेरी बात का आप बुरा मत मानना यह मेरी तरफ से सिर्फ एक नेक सलाह है, याद रखें वह आदमी सच्चा दोस्त नहीं होता जो आपके बागल में लेटकर आपकी गरीबी पर आँसू बहाता है या आँसू बहाने की एक्टिंग करता है।
सच्चा दोस्त वह होता है जो आपको ऊपर उठाता है चाहे इसके लिये उसे आपको ठोकर भी मारना पड़े।

अब आपके पास रास्ता भी हैं एवं मदद करने के लिए टीम भी तैयार है।

पहली बात तो यह समझ लें कि जिस बिजनेस की हम बात करने जा रहे हैं वह टीम वर्क(Team work) हैं और जिस व्यक्ति आपको यह पुस्तक दी है वह आपको सफल देखना चाहता हैं एवं उसकी सफलता भी आपकी सफलता पर ही निर्भर करती है, अतः वह आपका बुरा नहीं सोच सकता। आज लाखों करोड़ों लोग उन लोगों के एहसानमन्द हैं जिन्होने उन्हे सह अदभूत बिजनेस दिखाया है। बस आप अपने सपने, लक्ष्य, आवष्यकता आवश्यकता एक कागज पर लिख लें, जो आप चाहते हैं। यहाँ हम आपको सही दिशा में सोचने में कुछ मदद करते हैं।

विश्बास कीजिये आप जो भी चाहते हैं, वशर्ते आप उनके लिये तैयार रहें।

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास भरपूर समय हो अपने परिवार के लिये, अपने लिये एवं समय का गुलाम हो बल्कि समय उसका गुलाम हो। समय को अपने ढंग से उपयोग कर सके एवं उसके पास भरपूर पैसा हो। जिन्दगी Compromise नहीं Choice की जा सके, साथ ही आर्थिक स्थिरता (Time money and Financial Stability)की आवश्यकता हर व्यक्ति को है एवं अगर सही रास्ता दिखाई दे तो वह उसे पाना भी चाहता है।

हर व्यक्ति को है एवं अगर सही रास्ता दिखाई दे तो वह उसे पाना भी चाहता है।

     वर्तमान में असंभव-सी दिखाई देने वाली चीज के बारे में सोचना, वह है सपना। वर्तमान में जो असम्भव दिखाई दे रहा है, वह सम्भव तभी होगा, जब उसके बारे में सोचना शुरू होगा। यदि सोचेंगे ही नही तो सम्भव तो सम्भव होने की शुरूआत ही कैसे होगी? कोई भी चीज जो आज असम्भव दिखाई दे रही है, वह निश्चत तौर पर सम्भव हो सकती है, पारम्परिक काम के बदले में प्राप्त आमदनी एक सीमा तक ही बढ़ सकती है, भले ही आप कोई भी काम क्यों कर रहें हों। अतः अधिकतर लोग मजबूरीवश अपने सपनों को एवं आवष्यकतओं को ही सीमित करते जाते है और सबसे बड़ी बात यह है कि हमारी आमदनी सिर्फ शक्ति पर ही निर्भर होती है। यदि हमें कुछ हो जाये तो बस। यानि 100% क्षमता पर ही आमदनी 100% किसी कारणवर्ष कार्य क्षमता 99% नहीं होती है बल्कि ‘0’ हो जाती है, यानि जीवन में आर्थिक सिथर्ता  Financial Stability है ही नही। मैं समाप्त हुआ तो मेरी फैमिली भी समाप्त .........


आइये देखते हैं हम इसका समाधान कैसे पा सकते हैं एवं अमीर कैसे बना जा सकता है।

1    नोकरी या प्रोफेशन से आप अमीर नहीं बन सकते। अमीर बनने के लिए बिजनेस करना पड़ेगा।

2     बिजनेस भी Fast Moving Consumable goods (FMCG) का होना चाहिये, जो प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुएँ हों।

3    आपकी सफलता में सिर्फ आपकी ही शक्तियों का उपयोग हों; बल्कि दूसरे लोगों की शक्तियों का भी उपयोग हो (Power of Duplication) A

     ऊपर बताई गई शर्तों में लोग पहली एवं दूसरी शर्त तो पूरी कर भी लेते हैं, लेकिन तीसरी शर्त पूरी नहीं हो पाती, आम आदमी इसे नहीं कर सकता। अमीर वही बना है जिसने इस तीसरे उपाय को अपनाया हैं।
काम दो तरह से हो सकता है-

  1.  100%  काम X 1 व्यक्ति से लें
          या
  2.  1%  काम X 100  व्यक्ति से लें
     
    पहले तरीके में 1 व्यक्ति की शक्ति पर ही सब कुछ निर्भर कर रहा है। व्यक्ति खत्म, काम खत्म। जिसे हम पारम्परिक तरीका व्यापारिक तरीका है, लेकिन वह 100 व्यक्तियों के साथ हो रहा है, यानि थोड़ा काम ज्यादा लोगों के साथ। यहाँ हम किसी किसी एक व्यक्ति की शक्ति पर ही निर्भर नहीं हैं।

फ्रेन्चाजी सिस्टम डुप्लीकेशन का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसमें जिस व्यक्ति ने फ्रेन्चायी खोले उसने अपने समय एवं अपनी शक्ति का डुप्लीकेशन कर लिया, इसलिये उसके पास पास समय भी है, पैसा भी एवं साथ ही आर्थिक स्थ्रिता भी। लेकिन इसमें एक कमी यह है कि एक ही व्यक्ति अपना डुप्लीकेशन ; Duplication कर सकता है, बाकी लोग उनके लिये काम करते हैं।

जैसे कोई कम्पनी ने अपने फ्रेन्चाइजी खोले तो कम्पनी ने तो Time & Money डुप्लीकेशन Duplication ; इस स्थिति में कम्पनी की आमदनी तो उसकी क्षमता पर निर्भर है और ना ही समय पर। अगर इंस कंपनी कोई एक दुकार, यानि फ्रेव्न्चायी बंद भी हो जाती है तो कम्पनी पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता।

लेकिन जिस व्यक्ति ने दुकान खोली वह अपना डुप्लीकेशन Duplication नहीं कर सकता। दुकान बन्द पैसा बन्द कम्पनी का तो Smart Work हो गया, लेकिन दुकानदार या फ्रेन्चाइजी का तो वही Hard work रहा एवं ऐसे किसी फ्रेन्चायी को खोलने के लिये लाखों- करोड़ो रूपये का इन्वेस्टमेन्ट भी चाहिये।

अब यहाँ पर यह प्रश्न  उत्पन्न होता है, क्या यह सम्भव है कि दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अपना Duplication कर सकता है? और वह भी बिना इन्वेस्टमेन्ट किये। क्या फ्रेन्चाइजी भी अपना प्या फ्रेन्चाइजी आगे दे सकता है? और क्या वह भी Time, Money & Financial Stability पा सकता है? 

दुनियाँ में लगभग 85% व्यक्ति नौकरी/प्रोफेषन में होते हैं और 15% व्यक्ति बिजनेस करते है ?
1-                मजे की बात यह है कि 85% व्यक्ति जो नौकरी/प्रोफेषन में होते है वे करना तो बिजनेस ही चाहते हैं ; लेकिन तीन कारणों से नहीं कर पाते
Intellectual Distribution-
1 Lack of knowledge (इन्वेस्टमेन्ट ज्ञान की कमी)
2 Fear of Risk (जोखिमक का डर)
3 Lack of Investment (इनवेस्टमेन्ट की कमी)

       यानि इन तीन समस्याओं का समाधान मिल जाये तो प्रत्येक व्यक्ति वह सब पा सकता है जो वह चाहता है

       वर्षो पहले इंस विचार ने जन्म लिया और इस समस्या का समाधान निकला, सुधरते-सुधरते इसका यह रूप सामने आया जिसे Private Franchisee, Network Marketing, Multi-level Marketing Interactive Distribution System, Direct Selling नाम से जाना जाने लगा

Intellectual Distribution (बौद्धिक वितरण) का मतलब है कि उपभोक्ताओं को ऐसे उत्पादन और सर्विस के बारे में सिखाना जिससे उनका जीवन बेहतर बन सकता है एवं जिनके अस्तित्व के बारे में उन्हें पहले पता ही नहीं था

       अभी तक पारस्परिक तरीके से किसी सामान की कीमत (MRP) अगर 100  रुपये है तो उसकी उत्पादन लागत लगभग 40  रुपये होती है, बीच का 60  रुपये मिडिल मैन ले जाता है डिस्ट्रीब्यूशन चैनल में चला जाता है जबकी उनकी जरूरत ही नहीं हैं; क्योंकि यह तो सिद्ध हो चुका है कि वस्तुएँ सर्विस विज्ञापन से नहीं माउथ पब्लिसिटी (Mouth Publicity) एवं क्वालिटि प्रोडक्त से बिकतीं हैं आपको कोई चीज पसंद आती है आप अपने दोस्तों, परिचितों को बताते हो, वह भी खरीदकर लाते हैं; लेकिन आपको कुछ नहीं मिलता


     लेकिन इंस बिजनेस के द्वारा अब मिलेगा; क्योंकि कंपनी आपसे कहती है कि जब इतने भारी विज्ञापन मिडिलमेन की जरूरत ही नहीं है तो इतना पैसा वहाँ क्यों खर्च किया जाये ? क्यों उसे हममें और आप में बाँट दिया जाए; क्योंकि असली काम तो हम और आप ही करते हैं
  
     जब आपके द्वारा ही खर्च किये गये पैसे का एक बड़ा हिस्सा आपको वापस मिल जाये तो आपको कैसा लगेगा ? अगर यही बात आप अपने किसी मित्र परिचित, रिश्तेदार को उसके फायदे के लिये बताते हैं, उन्हें स्पान्सर कर देते हैं, अपना रेफरेंस उन्हें देते हैं तो भी जब-जब सामान खरीदेंगे तो उनको तो फायदा ही साथ ही आपको भी उनके द्वारा खरीदे गये सामान पर पैसा मिलेगा वे इसी तरह आगे इस नेटवर्क को बढ़ा सकते हैं

       इस तरह आपका नेटवर्क बनता चला जाता है और आप एक विशाल नेटर्वक के मालिक हो जाते हैं
Use & Earn-
       वास्तव में यह एक Consumer empowerment ही है। आज तक हमारे द्वारा उपयोग में लिये गये सामानों पर हमें कोई आमदनी का तो कोई प्रश्न  ही नहीं उठता था, पर Vestige  के इस अनोखे प्रपोजल ने सह कर दिखाया है अब आप Use करो और Earn  करो हमें सिर्फ अपना ब्रांड बदलना है, बेहतरीन क्वालिटी हो, कीमत सही हो, मनी बैक गारंटी के साथ हो और आपको इनकम हो तो फिर क्या सोचना ?

Entrepreneurship -
       साथ ही आपको मौका है एक Entrepreneur  बनने का अपने साथियों को इंस बारे में जानकारी दें एक कन्जूमर नेटवर्क खड़ा करें और एक सर्वोत्तम बिजनेस को प्रारम्भ करें

       यह समय Digital Community Building  का ही है हम facebook, Whatsapp  आदि पर विभिन्न तरीके की Community  बनाने की एवं उसमें आपस में बिजनेस  करने की इस तरह हम इसे Digital Community Commerce (DCC ) भी कहते हैं

       तब कहीं आप यह तो नहीं सोचने लगे कि मैं एसे कैसे कर पाऊँगा ? मैं नहीं कर सकता ‘’

       आप इसकी चिन्ता करें, क्योंकि इस Business को Build  करने में आप अकेले नहीं हैं। यह एक टीम वर्क (Team Work) Business है और जब टीम काम करती बहै तो टीम जीतती है, प्रत्येक व्यक्ति की वह क्वालिटी पूरी टीम के काम आती है। जिसे आप अपनी कमजोरी या डिसक्वलिटी समझते हैं, वही आपकी डिसक्वालिटी किसी की क्वालिटी हो सकती है।

       एक शतरंज का खेल होता है और एक क्रिकेट का। शतरंज का खेल व्यक्तिगत खेल है इसमें हमारी योग्यता पर ही हमारी हार-जीत निर्भर करती है; लेकिन क्रिकेट में अकेली हमारी योग्यता पर ही हमारी हार-जीत निर्भर नहीं करती; क्योंकि यह एक टीम के साथ खेले जाने वाला खेल है क्रिकेट में यदि बैटिंग करने वाले टांग भी टूट जाये तो चिन्ता करने की जरूरत नहीं हैं, वह खड़ा-खड़ा बल्ला घुमाता रहे, रन लेने टीम का कोई और जायेगा। टीम वर्क लोगों की व्यक्तिगत अयोग्यताओं को समाप्त कर देता है एवं एक सिनर्जी बन जाती है जिससे हर व्यक्ति जीतता है।‘’
हर Business टीम के साथ किया जाने वाला  Business  है। अतः इसमें दूसरों की Knowledge, Experience, Efforts एवं Time आपके काम आता है और आपका बिजनेस बढ़ने लगता है।

       परिश्रम के साथ चतुराई से काम करें जिससे कम समय शक्ति में अधिक धन कमाया जा सके जिसे हम Smart Work Winning Team कहते हैं।

       यह एक क्रांतिकारी पद्धति है जिसमें दूसरे लोगों का समय,
शक्ति एवं ज्ञान हमारे काम आता है, साथ ही अनुभवी एवं सफल लोगों की एक टीम तथा Winning Team एजुकेशन सिस्टम आपको सफल लोगों की सी॰डी॰डी॰वी॰डी॰ किताबें एवं मीटिंग्स के माध्यम से इंस बिजनेस में सफलता दिलाने के लिए सदैव तत्पर है।   

       हो सकता है आपको लग रहा है कि मेरे पास तो समय ही नहीं है, मैं बहुत व्यस्त हूँ। कैसे कर पाऊँगा ‘’पर आपको इसकी चिन्ता करने की जरूरत नहीं है’’ क्योंकि -

इसी समास्या के समाधान के लिए तो यह Business है पारम्परिक बिजनेस या नौकरी के कारण आपके पास Time नहीं हैं, क्या आप Time Freedom चाहते हैं आप Time का उपयोग अपने ढंग से करना चाहते हैं? यदि हाँ, तब यह तो सिर्फ Time And Man Power  के Duplication से ही सम्भव है और वह सिर्फ ही सम्भव है। यहाँ ही सम्भव है। आप यहाँ थोड़ा-सा Time डालकर बहुत सारा Time earn करते हैं

सपने पूरे करने के लिये हिम्मत चाहिये, रास्ता तो आपके पास है। असली जिन्दगी में स्मार्ट लोग आगे नहीं बढ़ पाते हैं, बहादुर लोग आगे बढ़ जाते हैं। आपके पास प्रतिभा है, आप कर सकते हैं, बस सफलता का सबसे बड़ा दुश्मन है डर और खुद की क्षमता, ताकत और योग्यताओं के बारे में शंका करना। असफलता से डरें नहीं, यह तो सफलता की प्रक्रिया मात्र है। अपने आप पर भरोसा रखें और आगे बढ़ें।

सफलता निर्णय के बाद आती है और विलम्ब अच्छे अवसरों को दफना देता है।‘’
Ø    नेटवर्क मार्केटिंग एक नवीन आर्थिक अवधारणा है।
Ø    यह एक बहुत तेजी से उभरता हुआ ट्रेण्ड है।
Ø    आज राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय परिद्र्श्य में इंस बिजनेस को बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया जा रहा है।
Ø    इस क्षेत्र में अनन्त सम्भावनाओं को देखते हुए अनेक विश्वविधालयों ने इसे पाठयक्रम में शामिल कर लिया है।
‘‘दुनिया के सबसे अमीर लोग छमजूवता की तलास करते हैं छमजूवता खड़े करते है ‘’

‘‘कोई गलती करें, यह क्रान्ति है, इस वक्त मुझे लगता है कि नेटवर्क मार्केटिंग ही सबसे बड़ा फोर्स है जिसमें बहुत बड़ा बदलाव लाने की सामथ्र्य है।‘’

 ‘‘अगर आप अपने चाचाओं, चाचियों, भतीजों, मित्रों, रिष्तेदारों, सहयोगियों को बिजनेस में जल्दी शामिल (Recruit) नहीं करते हैं तो कोई दूसरा कर देगा इसमें कोई सन्देह नहीं है कि इस उद्योग का विस्ता होगा एवं उद्योग में कई जबर्दस्त भी हो रहे हैं।

लेखक का आपसे आग्रह

प्रिय पाठकों ये सारे लेख लेखक सागर ने आप की आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की जिज्ञासायें होती हैं क्‍योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस लेख में इसी को ध्‍यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्‍तुत कर सके जिससे सभी को ये लेख पढ़कर आनंद आये।

 लेख की जानकारी 

दोस्‍तों इस पोस्‍ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ लेख का संग्रह प्रस्‍तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्‍त लिखित लेख को सामिल किया गया है हमे उम्‍मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा। 
लेखक ने बहुत सारी लेख का संग्रह आपके समक्ष प्रस्‍तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सां‍थ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्‍लाग पर प्राप्‍त हो सकेंगे।
यदि आपको हमारी ये हस्‍त लिखित लेख का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।
हमारे द्वारा लिखे कुछ लेख के अंश प्रस्‍तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्‍यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें। 

लेखक का वाक्‍य :-

दोस्‍तों इस लेख लेखक ने नेटवर्क ही सफल व्यापारी का गुण हैं। के बारे में बताया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को समझ आने वाली भाषा में वर्णन किया है।

हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इस लेख में लेखक ने अपनी लेखन द्वारा अपने सभी भाव इस लेख के रूप में व्‍यक्‍त करने की कोशिश कर की है, सांथ हमें लेख के बारे में बड़े ही सहज भाव से अपनी बात रखने की कोशिश की है जो काफी काबिले तारीफ है।

लेख जो इस व्‍लाग में लिखे गये हैं :-

1. संस्कार

2. वो पंछियों का अशियाना न जाने कहां खो गया

3. मोबाइल में सिमटता युवा वर्ग

4. भीतर के अवतार (अंतरात्मा) को जगाएँ

5. नेटवर्क ही सफल व्यापारी का गुण हैं।

6. कहां से आई सांप सीढ़ी

7. इंसान का आचरण ही उसका प्रमाण हैः

8. अगर आप अक्सर निराश रहते हैं

9. बदलती हुई सरकार अकसर दे जाती है जनता को भार

10. हमेशा खुद पर भरोसा रखें सफलता आपके पास होगी!

आदि।

आगामी भी आपके समक्ष जल्‍द ही इस व्‍लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्‍जार करे।

हमारे प्रिय पाठकों!

आप सभी को ये जानकारी कैसी लगीअपने विचार हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !

Note:-.

यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story  या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.

E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com

--------------

Some More Option:-
संस्कार
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment