Type
of Computer
Classification
of Computer according to speed There are three of Computer:
Types-Of-Computer-in-Hindi |
1॰ Analog Computer:-
किसी भी भौतिक क्रिया का प्रारुप बनाकर इस क्रिया को निरंतर सुचारु रुप से जारी रखने के निर्देश देने के लिए इस
Computer
का उपयोग किया जाता है। मुख्य रुप से इसका उपयोग वैज्ञानिक इंजिनियरिंग कार्यो को करने के लिए व्यावसायिक लैब खोज के कार्यो के लिए किया जाता है। इंस Computer
से मौसम की जानकारी व भूकंप की तीव्रता मापी जाती है।
Analog Computer “How Much” (मात्रा में कितना) के आधार पर किसी प्रश्न का उत्तर देता है । इसमें इनपुट नंबर डिजिट या केरेक्टर न होकर भौतिक रांशियां होती है। जैसे तापमान दाब, गति, वेग, त्वरण द्रव्यमान, आदि इसमें इनपुट हमेशा सतत् रुप में होता है।
Example of Use:-
ये Computer
विशेष रुप से औधोगिक क्षेत्रों में उपयोग के लिए बनाये जाते है जैसे पेट्रोलियम रिफायनरीज, रासायनिक प्लाण्ट, इलेक्ट्रानिक पावर प्लाण्ट आदि में एनालाग थर्मामीटर, प्रशर गेज, स्पीडोमीटर, इलेक्टिीसीटी, मीटर वजन नापने की मशीन
इत्यादि के रुप में प्रयोग किया जाता है।
2. Digital Computer:-
Digital Computer मत किसी चीज की गणना करके “How
Many” के सिद्धान्त
पर किसी प्रश्न का उत्तर देता है ।
Arethematic Characters के लिए इन Computer का
उपयोग किया जाता है। इसमे Data Number, Characters व Digit के रुप मे होता है। जो हमेशा ही सतत् नहीं होती है इसका प्रयोग वाणिजय क्षेत्रों में भी किया जाता है। इसमें केवल नम्बर से संबंधित कार्य व गणनाऐं ही की जा सकती है। जैसे S॰T॰D॰ Bill Machine Code,
Calculator आदि। Digital Computer को दो भागों में बाटा गया है।
v Special Purpose Computer:-
v General Purpose Computer:-
v Special Purpose
Computer:-
ये Computer किसी विशेष डेटा प्रोसेसिंग कार्य के लिए बनाये जाते है। जो निर्देश इस विशेष कार्य को करने के लिए जरुरी होते है इन्हे मशीन की Memory में ही स्थायी रुप से संग्रह कर लिया जाता है।
Ø उपयोग:-
इसका उपयोग विशेष रुप से अंतरिक्ष कार्यो जैसे एअर क्राप्टस में, सेलेलाईट में अंतरिक्ष जहाजों में तथा नाभीकीय कार्य जैसे - पानी के जाहाजों में, पनडुब्बियों आदि में होता है ।
“सामान्यतः General
Computer 4 प्रकार के होते हैं”:-
1 ॰Micro Computer :-
ये एक बहुउद्देशीय सबसे छोटा संपूर्ण Computer System होता है जिसमें संपूर्ण सी॰पी॰यू॰ एक अकेले चिप जिसे “ माइक्रो प्रोसेसर” कहा जाता है, में
ही समाहीत होता है। इसमें एक समय में केवल एक उपयोगकर्त्ता कार्य कर सकता है। Micro Computer 7 के दशक के अंत में बनाये गये थे। पहला
Micro Computer 8 Bits माइक्रो प्रोसेसर द्वारा निर्मित किया गया। 8 बिट्स
चिप से अभिप्राय है कि यह चिप उन समय में 8 बिट के आकड़े (Data) एवं निर्देशों का ग्रहण, संचय व्यवस्थित और उन पर प्रक्रिया कर सकता है। कुछ 8 बिट माइक्रो प्रोसेसर चिप है। Intel 8080, MC 6809, Zilog 280 आदि इनका उपयोग। Accounting Railway ITC॰ कार्यो के लिए किया जाता है इनकी Storage Capacity
Speed कम होती है।
1. Size :-Portable, Desktop, and I lour
Standard Micro Computer
2. Configuration :-Word Length – 8-34 bits
Ram-640KB – 64 MB
MIPS – 1-112
Hard Disk (HDD) – 10MB – 12 GB
Floppy Disk (FDD) - 5.25 or 3.50
Types-Of-Computer-in-Hindi |
2॰ Mini
Computers :-
Mini Computers 80 दके दशक में तैयार किये गये सिस्टम थें। Mini
Computers का आकार Micro Computers की अपेक्षा बड़ा होता है एवं क्षमता अधिक होती है। इसमें Word,
Length 32 Bits, Ram 8 MB to 96 MB and MIPS (Mega Instruction Per Second) 10.30 होती है।
इसकी हार्ड डिस्क की क्षमता 380 MB से 36 GB तक एवं सी॰पी॰यू॰ की गति 68030 या 68040 होती है।
इनका उपयोग Departmental System Network
Servers, Engineering Work, Station Work Group (as Lan Connection) System and
Application System आदि के लिए किया जाता है।
3. Mainframe Computer
:-
Mini Computer की तुलना में अधिक Memory
Capacity रखने वाल व अधिक तेजी से कार्य करने वाला कम्प्यूटर होता है। यह कम्प्यूटर अधिकतर AC में ही उपयोग होता है ।
Word length, 32.48 bits Storage
Capacity 2 MB- 16 MB
4. Super Computer
:-
यह Computer अन्य Computer
की अपेक्षा लगभग 10 गुना अधिक गति से कार्य करते है। इस प्रकार के Computer
बहुत कीमती होते है इसका उपयोग मुख्य रूप से वैज्ञानिक क्षेत्र में होता है जैसे मौसम की जानकारी, परमाणु बम, मिसाईल लाचिंग आदि में किया जाता है इस प्रकार के Computer
या तो बहुत बड़ी कंपनियों या किसी
देश की सरकार के काम आते है, इस प्रकार के Computer
भारत में दो है:-
1. परम 10000
2. अनुराग
v General Purpose Computer:-
ये Computer अनेक कार्य करने के लिए बनाए गये हैं तथा प्रत्येक कार्य से संबंधित निर्देश मशीन की मेमोरी में स्थायी रूप से संग्रह नहीं किये जाते हैं। बल्की उन्हे इनपुट मेमोरी डिवाईस उपकरण से पढा जाता है। और वे तब मेमोरी तक मेमोरी में रखे जाते है जबकि उनसे संबधित कार्य खत्म नहीं हो जाता।
Ø उपयोग:-
ये Computer
सभी प्रकार के आफिस कार्यो, व्यावसायिक कार्यो, व गणितीय कार्यो इत्यादि में प्रयोग किए जाते है ।
1. Hybrid Computer :-
इसके अंतर्गत ऐसे Computer
आते है जिनमें ऐनालाग व डिजीटल दोनों प्रकार कार्य किये जा सकते है । एनालाग व डिजीटल Computer
का मिला हुआ रुप Hybrid
Computer कहलाता है ।
Classification of
Computer According to Use
1. Laptop PCs :-
Laptop PCs (जो की नोट बुक कम्प्यूटर के नाम से भी जाना जाता है।) जो छोटा Computer
होता है और जिसका वजन 2 कि॰ग्रा॰ से 4 कि0ग्रा0 तक होता है। ये कीर्बोड फलेट स्क्रीन पर (Liquid Crystal Display) and 80486 or Pentium or Power PC Processor का उपयोग करते हैं। कलर Display भी उपलब्ध हैं। इस पर सामान्यतः
MS-DOS
तथा Windows आपरेटिंग सिस्टम होता है। Laptop में हार्ड डिस्क और फ्लोपी डिस्क दोनो होती हैं। यह बैटरी से भी रन होते हैं, और Energy को Conserve करते है। बहुत से Laptop Network
से भी Connect होते है।
Warless
Connectivity को Laptop के साथ Provide करने पर यह बड़े Stationery
computer से भी फाईल पढ़ सकते हैं। Laptop
Computer का सामान्यतः उपयोग Word
Processing और Spread
Sheet की Computer करने में किया जाता है, सामान्यतः इसका उपयोग जब कोई व्यक्ति सफर कर रहा हो तब भी बड़ी आसानी से असका प्रयोग किया जा सकता है।
2. Personal Computer (PCs):-
सर्वाधिक लोकप्रिय P.C. डेस्कटाप मशीन है। सबसे पहला PC Intel था जिसका 8088 CPU था अभी Intel 80486 बहुत प्रसिद्व प्रोसेसर है। IBM द्वारा बनाई गई मशीन PC कहलाती है, दुसरे Manufacturer
IMB का उपयोग कर खुद के PC बनाते
हैं। वह IBM के Compatible PC कहलाते हैं। IBM PC अधिकतर
MS-DOS या MS-Windows, NT या UNIX आपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते है। Oprating System की
जगह Operating System 2 भी IBM PC में उपयोग किया जाता है । IBM में 16 से
32 MB की मेन मेमोरी होती है।
500 से 100 MB की डिस्क और एक फ्लोपी डिस्क होती है इसके अलावा मल्टीमीडिया के उपयोग के लिए 600 MB की आपटीकल डिस्क भी इन PC के
साथ उपलब्ध कराई गई। Property
था ये भी आपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते थे जो कि सरलता के लिए बनाए गये।
Apple
Machinetosh मशीन Motorola 68030 Micro processor का उपयोग करते थे, लेकिन अब Power PC
601 Processor पर Change हो गया। IBM PC आजकल के सबसे प्रसिद्ध
Computer है जो पूरे विश्व में उपयोग किये जाते हैं।
3. Workstations
:-
Workstations
भी Desktop मशीन है। जबकी वह अत्यधिक तेज Processor
Speed, करीब PC की Speed से 10 गुना अधिक शक्तिशाली होते हैं। अधिकतर Workstation
के पास बडा कलर Video
Display Unit (19 Inch Monitor) होता है। इससे अधिकांश वर्क स्टेशन के हार्डवेयर जुड़े होते हैं, जो Local
Area Network को Connect करता हैं। Workstation,
Numeric और Graphic Intensive Application को
Executive करने के लिए उपयोग किया जाता है, जैसे वह जो Computer
aided Design के समय होती है।
4. Mainframe
Computer :-
बैंक और बीमा कंपनी यह संस्था है जो आन लाइ्रन बड़े-बड़े व्यापार करते हैं, उन्हे Computer
की आवश्यकता होती है जो गीगा बाईट डेटा को डिस्क में स्टोर करे ओर डेटा को डिस्क से मेमोरी में कई 100 Megabyte/Sec transfer
करें। ऐसे Computer के लिए लाख ट्रांजेकशन प्रति सेकेण्ड की Processing
Power की आवश्यकता है। यह Computer
workstation से काफी बडे होते हैं। और कई सौ गुना मंहगे होते हैं। इस तरह के Computer,
Mainframe Computer कहलाते हैं।
0 comments:
Post a Comment