Types of Monitor
There are three types of monitor
(i) Mono Colour Monitor:-
यह एक आउटपुट यूनिट है जिसे स्क्रीन तथा VDU भी कहा जाता है Computer का मानीटर सामान्यतः टी.वी. के स्क्रीन समान होता है जिस पर Character, Graphics Black/White या Colour में दिखाई देते हैं।
मानीटर पर बने चित्र वास्तव में छोटे बिंदओं से मिलकर बनते हैं जिन्हे Pixel कहा जाता है।
एक सामान स्क्रीन पर 25 Rows
& 80 columns होते हैं।
मानीटर पर किसी भी अस्थाई Result
को देखा जा सकता हैं
क्योंकि पावर आफ होने पर या कम्प्यूटर आफ होने पर यह रिजल्ट दिखाई देने बंद हो जाते है मानीटर में 80 अक्षर एक लाईन में होते हैं
(ii) Mono Chrome Monitor:-
Mono Chrome अर्थात एक रंग के पाठ्य कार्यो एवं कंई प्रकार
के चित्र बनाने के लिए Monitor लिए Mono Chrome Monitor
का ही उपयोग किया जाता है कुछ समय पहले के Monitor अंधरे में हरे रंग के अक्षर प्रदर्शित करते थे परंतु अब Black/white
अर्थात श्वेत-श्याम प्रकार के पहले से प्रचलन में
है इसमें अक्षर तथा चित्र Black/White ही दिखाई देते हैं।
(iii) Multi Colour
Monitor:-
इसमें कई रंग दिखाई देते हैं। इनका उपयोग रंगीन चित्रों
के कार्यो में किया जाता है कई प्रोग्राम में कलर मानीटर लगाने पर विभिन्न प्रकार की
सूचनाऐं एक ही पटल पर अलग-अलग रंगो में दिखाई देती है। पानीटर के प्रकार के आधार
पर कम्प्यूटर विश्लेषण इकाई में मदर बोर्ड पर डिस्पले कार्ड होता है।
 |
types-of-monitor |
डिस्प्ले कार्ड के आधार पर मानीटर के निम्न प्रकार होते हैं।
§ (A) C.G.A. :- (Colour Graphic Adapter Monitor)
इस प्रकार के मानीटर का उपयोग Personal Computer के प्रारंभ हाने
के कुछ समय बाद से ही होता आ रहा है। डिस्प्ले कार्ड से मानीटर पर Characters
का High Quality का नहीं था परन्तु Graphics
Presentation में इसे Display Card की मदद से monitor
पर एक अच्छा डिस्प्ले किया जा सकता है। इससे पूर्व उपयोग किए जाने वाले
मोनोकोम डिस्प्ले एडाप्टर कार्ड की मदद से Graphics का presentation
नही हो पाता था परन्तु Characters का
Presentation, CGA Card की आपेक्षा अच्छा होता है था
Graphics अच्छी प्रस्तुती की कारण C.G.A. काफी
प्रचलन है।
§ (B)
H.G.A:- (Heracles Graphics Adapter)
C.G.A.एवं MDA Card में पायी जाने
वाली कमियों को इस कार्ड से दुर करने का प्रयास किया गया इस Display Card के अनुसार अनेक Software निर्माण करने वाली कंपनी ने
अपने Display को विकसित किया इसीलिए यह Display Card अधिक प्रचलित हुआ C.G.A. display card युक्त मानीटर अक्षर
एवं ग्राफिक्स दोनो का प्रदर्शन स्तरीय होता था।
§ (C) E.G.A.(Entrance
Graphics Adapter):-
उपरोक्त वर्णित कार्ड कमियों को दूर करते हुए मानीटर पर प्रदर्शन की गुणवत्ता
को बढाने के लिए इस कार्ड का विकास किया गया। इंस कार्ड का शुरू में बहुत प्रयोग किया
गया, परंतु
कालांतर में इस कार्ड युक्त मानीटर पर रंगो का कम होने के कारण इसके प्रयोग में परेशानी
आने लगी। इस Card युक्त मानीटर पर हम वांछित resolution
में रंगो का प्रदर्शन नही प्राप्त कर सकते थे।
§ (D) V.G.A.
(Video Graphic Adapter):-
आधुनिक कम्प्युटर में प्रयोग किया जाने वाला Display Card VGA ही है इस कार्ड में उपरोक्त सभी कार्डो के गुणों को सम्मिलित किया जाता है।
इस कार्ड युक्त मानीटर पर वांछित Resolution प्राप्त करने के
लिए इसे Display पर Ram लगाने का प्रावधान
होता है। इस रेम को हम अपनी आवश्यकतानुसार या इच्छानुसार कम या आधिक भी कर सकते है।
ये Display Card 16 Bits, 32 Bits में उपलब्ध है अधिक रेम का
Display Card, Monitor पर अधिक प्रदर्शन करता है।
Display Cards का प्रयोग उन मानीटर के लिए किया जाता है
जो कि Ray tubes की तकनीकी पर आधारित नहीं होती है।
कुछ कम्प्यूटर में display Screen,
LCD (Liquid Crystal Display) से बनी होती है जैसे Laptop Computer की Display
Screen में इस Display Screen प्रदर्शन की
Technical, Cathode Ray Tubes पर आधारित है।
लेखक का आपसे आग्रह
प्रिय पाठकों ये सारे लेख लेखक सागर ने आप
की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की
जिज्ञासायें होती हैं क्योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस
लेख में इसी को ध्यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार
किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्तुत कर सके जिससे सभी
को ये लेख पढ़कर आनंद आये।
लेख की जानकारी
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके समक्ष खुद
अपने विचारों से लिखी कुछ लेख का संग्रह प्रस्तुत किया है इसमें सभी प्रकार की
भावनाओं से ओत-प्रोत हस्त लिखित लेख को सामिल किया गया है हमे उम्मीद है कि आपको
ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।
लेखक ने बहुत सारी लेख का संग्रह आपके समक्ष
प्रस्तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सांथ
ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्लाग पर
प्राप्त हो सकेंगे।
यदि आपको हमारी ये हस्त लिखित लेख का
संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके
समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।
हमारे द्वारा लिखे कुछ लेख के अंश प्रस्तुत
हैं अगर इसी तरह आपका प्यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता
रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें।
लेखक का वाक्य :-
दोस्तों इस लेख लेखक ने टाइप
ऑफ मोनिटर के बारे में बताया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को
समझ आने वाली भाषा में वर्णन किया है।
हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इस
लेख में लेखक ने अपनी लेखन द्वारा अपने सभी भाव इस लेख के रूप में व्यक्त करने
की कोशिश कर की है, सांथ हमें लेख
के बारे में बड़े ही सहज भाव से अपनी बात रखने की कोशिश की है जो काफी काबिले
तारीफ है।
लेख जो इस व्लाग में लिखे गये हैं :-
1. Fundamental of Computer
Unit-V
2. Fundamental of Computer
Unit-IV
3. Fundamental of Computer
Unit-III
4. Fundamental-of-Computer-unit-II
5. Fundamental of Computer
Unit-I
6. COMPUTER ORGANIZATION AND
WORKING
7. CHARACTERISTICS OF
COMPUTER SYSTEM
8. SOME PROGRAMMING LANGUAGE
9. Introduction of Computer
10. STORAGE DEVICES
11. Types of Printer
12. INPUT DEVICE
13. TYPE OF SOFTWARE
14. PROGRAMMING PLANNING
15. Types of Scanner
16. CAPABILITIES AND
LIMITATION
17. GENERATION OF COMPUTER
18. Type of Computer
19. Mouse
20. की बोर्ड के बारे मे
कुछ नियम
21. कम्प्युटर क्या है
आदि।
आगामी भी आपके समक्ष जल्द ही इस
व्लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्जार करे।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
Post a Comment