mouse in hindi | mouse kya hai | What is Mouse in Hindi | माउस क्‍या है


माउस क्‍या है और इसके कार्य क्या हैं

Use of Mouse



         Key board की तरह Mouse भी एक Input Device है जो पी.सी. से कई तारों वाली एक केबल से जुडा होता है Mouse के नीचे की ओर एक छोटी सी बाल लगी होती है , जो हमेशा Mouse pad की सतह से जुडी होती है इसका आकार चूहे के आकार का होने के कारण इसे Mouse कहते है माउस के क्रियाशील होने पर मानीटर पर Arrow sign Display होता है और जैसे-जैसे pad पर माउस को Move किया जाता है यह Arrow या Mouse curser, Monitor पर मुव करता या चलता है। कई प्रोग्राम फाईल का उपयोग माउस के द्वारा सरलता से कर सकते है।
माउस के वटन को एक बार दबाने की क्रिया को Click करना कहा जाता है। कुछ प्रोग्राम में काम करते समय Mouse Pointer की आक्रति बदलती रहती है।

     यह एक एसी  डिवाइस है जिसके द्वारा स्क्रिन में Curser को मुव किया जा सकता है, एंव किसी आपसन या कमांड को और Rubber Ped लगा होता तथा उपर की और बटन होते है। जिससे अधिकांश बायें बटन का प्रयोग किया जाता है दायें बटन का प्रयोग कुछ विशेष कार्यों के लिए किया जाता है माउस दो प्रकार के होते है।

1. Two Button Mouse

2. Three Button Mouse

लेखक का आपसे आग्रह

प्रिय पाठकों ये सारे लेख लेखक सागर ने आप की आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की जिज्ञासायें होती हैं क्‍योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस लेख में इसी को ध्‍यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्‍तुत कर सके जिससे सभी को ये लेख पढ़कर आनंद आये।

 लेख की जानकारी 

दोस्‍तों इस पोस्‍ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ लेख का संग्रह प्रस्‍तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्‍त लिखित लेख को सामिल किया गया है हमे उम्‍मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा। 

लेखक ने बहुत सारी लेख का संग्रह आपके समक्ष प्रस्‍तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सां‍थ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्‍लाग पर प्राप्‍त हो सकेंगे।

यदि आपको हमारी ये हस्‍त लिखित लेख का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।

हमारे द्वारा लिखे कुछ लेख के अंश प्रस्‍तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्‍यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें। 

लेखक का वाक्‍य :-

दोस्‍तों इस लेख लेखक ने माउस के बारे में बताया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को समझ आने वाली भाषा में वर्णन किया है।

हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इस लेख में लेखक ने अपनी लेखन द्वारा अपने सभी भाव इस लेख के रूप में व्‍यक्‍त करने की कोशिश कर की है, सांथ हमें लेख के बारे में बड़े ही सहज भाव से अपनी बात रखने की कोशिश की है जो काफी काबिले तारीफ है।

लेख जो इस व्‍लाग में लिखे गये हैं :-

1. Fundamental of Computer Unit-V

2. Fundamental of Computer Unit-IV

3. Fundamental of Computer Unit-III

4. Fundamental-of-Computer-unit-II

5. Fundamental of Computer Unit-I

6. COMPUTER ORGANIZATION AND WORKING

7. CHARACTERISTICS OF COMPUTER SYSTEM

8. SOME PROGRAMMING LANGUAGE

9. Introduction of Computer

10. STORAGE DEVICES

11. Types of Printer

12. INPUT DEVICE

13. TYPE OF SOFTWARE

14. PROGRAMMING PLANNING

15. Types of Scanner

16. CAPABILITIES AND LIMITATION

17. GENERATION OF COMPUTER

18. Type of Computer

19. Mouse

20. की बोर्ड के बारे मे कुछ नियम

21. कम्प्युटर क्या है      

आदि।

आगामी भी आपके समक्ष जल्‍द ही इस व्‍लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्‍जार करे।


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment