की बोर्ड के बारे मे कुछ नियम

की बोर्ड के बारे मे कुछ नियम 

·       Key Board:-
     वह सबसे अधिक प्रचलित Input उपकरण है इससे Computer की मेमोरी में सीधे ही Data Input किया जा सकता है एंव जो Data Input किया जा रहा है उसे VDU साथ-साथ देखा भी जा सकता है। यह उपकरण टाइपराइटर जैसा होता है और इसमें उसी क्रम के button keys होते है। यह जिसको दबाने पर वे अक्षर Memory में जाकर Screen पर Print हो जाता है। Key Board में सामान्यतः 84 या 101, 105, 120 की होती है। Couser नियंत्रण के लिए विशेष कार्यो के लिये अंकीय Data Input करने के लिए कुछ अन्य Key होती है। जो इस प्रकार है

1. Type Writer Key :-
इसके अंतर्गत सभी प्रकार के Alphabats (A-Z) Number (0-9)ओर कुछ Sypecial Software *, +, -, %, $, # ,@, होते हैं\
2. Function Keys:-
Key Board में F1 से F12 तक 12 Function Keys होती है, जिसका Use विभिन्न Software में अलग-अलग कार्य करने में किया जाता है।
3. Cursur Control Keys:-
इस की के द्वारा Cursor को Screen पर Left, Right, Up, Down ले जाने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे:-

(A)  Page UP:-
इसके द्वारा वर्तमान में Cursor जिस Page पर है, उससे पहले वाले Page पर जाने के लिए किया जाता है।
(B) Page Dowun:-
इसके द्वारा वर्तमान में Cursor जिस Page पर है, उससे नीचे वाले Page पर जाने के लिए किया जाता है।
(C) Home:-
इसका प्रयोग स्क्रीन पर प्रदर्शीत होने वाले पेज की फस्ट लाईन के प्रारंभ में Cursor को ले जाने के लिए किया जाता है। साथ ही Ctrl End Key के साथ Use करने पर Document File के सबसे पहले पेज की पहली लाइन के पहले केरेक्टर पर जाया जा सकता है।

(D) End:-
इसका प्रयोग Curent page के Curent Line के Last में Cursor को ले जाने के लिए किया जाता है। साथ ही Ctr Home key के साथ Use करने पर Document File  के सबसे आखरी पहले पेज की आखरी लाइन के आखरी केरेक्टर पर जाया जा सकता है।
4. Numeric Keyped:-
Key board के Right Side में एक Numeric keypad होता हैं जिसमें Calculation के समान की होती है। जिसका आवश्यकतानुसार Use किया जा सकता हैं लेकिन यह तभी काम करता हैं जबकि Num Lock का लाइट on हो। Num Lock का लाइट off होने पर Number पर बनी अन्य Key जैसे Home, End, page up, page Down key काम करने लगती हैं।

5. Caps Lock:-
इस Key को On करने पर सभी अक्षर Capital Letter में Type होने लगते है, और पुनः इसी Key को Off करने पर सभी अक्षर Small Letter में Type होने लगते हैं।

6. Shift Key:-
इस Key को किसी Character के साथ प्रेस करने पर उस Character को Capital Letter में टाईप कर सकते है परन्तु यदि Caps Lock, On हो तो इस Key के साथ किसी Character को प्रेस करने पर वह Small Letter में Type होने लगता है।
7. Ctrl Alt Keys:-
Control And Alter key कुछ अन्य के साथ किसी विशेष कार्य करने के लिये Function की तरह तथा Shortcut key तथा Hot Key में उपयोग की जाती है।

8. Enter Key:-
इस की के द्वारा Computer को कोई भी कमांड पूरा होने के बाद नया कमांड देने के लिए किया जाता है। या किसी फाईल में कोई मेटर टाइप करते समय नयी लाईन पर जाने के लिए उपयोग किया जाता है डेटा या इनफारमेशन को एक्सीक्यूट करने के लिए उपयोग कि जाता है। Dos तथा Foxpro में Command Enter करने पर ही Run होती है।
9. Pause Key:-
यदि किसी कमांड के द्वारा Computer पर Information एक के बाद एक दिखाई देने लगे और हम उसे पढ न पाये तो इस की के उपयोग से उन्हे रोका जा सकता है। अर्थात Output यदि Scroll हो रहे हो तो उन्हें रोका जा सकता है । मुख्यतः इसका Use DOS तथा Foxpro में किया जाता है।

10. Tab Key:-
इस की का उपयोग MS-Word में टेबल या तालिका बनाने के लिए किया जाता है, Paragraph, Setting के लिए Tab key का उपयोग किया जाता है इसका Margins Default 0.5 Set होता है। तथा MS-Excel में अगले Cell पर तथा अन्य Software में अगली Command या Option पर जाने में इसका Use किया जाता है।

11. Escape Key:-
Escape Key का उपयोग किसी कमांड को Cancel करने के लिए या किसी प्रोग्राम से बाहर आने के लिए किया जाता है।

12. Print Screen Key :-
इस की के द्वारा स्क्रीन पर प्रदर्षित हाने वाली जानकारी को प्रिंट Copy करने में किया जा सकता है।
13. Delete Key :-
इस की के द्वारा जिस अक्षर पर Curser के बाद के अक्षर को मिटाया जस सकता है।

14. Back Space Key :-  
इस की के द्वारा Curser के Left Side वाले अक्षर को मिटाया जा सकता है।

लेखक का आपसे आग्रह

प्रिय पाठकों ये सारे लेख लेखक सागर ने आप की आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की जिज्ञासायें होती हैं क्‍योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस लेख में इसी को ध्‍यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्‍तुत कर सके जिससे सभी को ये लेख पढ़कर आनंद आये।

 लेख की जानकारी 

दोस्‍तों इस पोस्‍ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ लेख का संग्रह प्रस्‍तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्‍त लिखित लेख को सामिल किया गया है हमे उम्‍मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा। 

लेखक ने बहुत सारी लेख का संग्रह आपके समक्ष प्रस्‍तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सां‍थ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्‍लाग पर प्राप्‍त हो सकेंगे।

यदि आपको हमारी ये हस्‍त लिखित लेख का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।

हमारे द्वारा लिखे कुछ लेख के अंश प्रस्‍तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्‍यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें। 

लेखक का वाक्‍य :-

दोस्‍तों इस लेख लेखक ने की बोर्ड के बारे मे कुछ नियम के बारे में बताया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को समझ आने वाली भाषा में वर्णन किया है।

हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इस लेख में लेखक ने अपनी लेखन द्वारा अपने सभी भाव इस लेख के रूप में व्‍यक्‍त करने की कोशिश कर की है, सांथ हमें लेख के बारे में बड़े ही सहज भाव से अपनी बात रखने की कोशिश की है जो काफी काबिले तारीफ है।

लेख जो इस व्‍लाग में लिखे गये हैं :-

1. Fundamental of Computer Unit-V

2. Fundamental of Computer Unit-IV

3. Fundamental of Computer Unit-III

4. Fundamental-of-Computer-unit-II

5. Fundamental of Computer Unit-I

6. COMPUTER ORGANIZATION AND WORKING

7. CHARACTERISTICS OF COMPUTER SYSTEM

8. SOME PROGRAMMING LANGUAGE

9. Introduction of Computer

10. STORAGE DEVICES

11. Types of Printer

12. INPUT DEVICE

13. TYPE OF SOFTWARE

14. PROGRAMMING PLANNING

15. Types of Scanner

16. CAPABILITIES AND LIMITATION

17. GENERATION OF COMPUTER

18. Type of Computer

19. Mouse

20. की बोर्ड के बारे मे कुछ नियम

21. कम्प्युटर क्या है      

आदि।

आगामी भी आपके समक्ष जल्‍द ही इस व्‍लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्‍जार करे।



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment