Anmol Vachan|anmol vachan in hindi|अनमोल बचन

 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi

दोस्‍तों इस पोस्‍ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखे कुछ अनमोल बचनों का संग्रह प्रस्‍तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्‍त लिखित अनमोल बचनों को सामिल किया गया है इमे उम्‍मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।

यदि आपको हमारी ये हस्‍त लिखित अनमोल बचनों का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।

नीचे हमारे द्वारा लिखे कुछ अनमोल बचनों के अंश प्रस्‍तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्‍यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें

(1) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
जितना भी जीवन मिला है 
उसका सदउपयोग करना सीखो 
न जाने कब इसका अंत हो जाये। 
(सागर)

(2) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
जब भी सुनो अपने दिल की सुनो 
क्‍योंकि एक दिल ही तो है 
जो हमेशा सही निर्णय लेता है।
(सागर)

(3) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
लोगों का क्‍या है लोग तो विरोध करेंगे ही 
उनके विरोध करने से 
हम अपने उचित रास्‍तों को तो नहीं बदल सकते।
(सागर)

(4) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
यदि अपनी आगे आने बाली पीढ़ी का आदर्श बनना चाहते हो 
तो अपनी जिंदगी का सही उपयोग करना सीखो।
(सागर)

(5) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
हर नई कहानी कभी न कभी तो पूरी होती ही है 
इसलिये हर नई कहानी से डर कर भाग जाना ठीक नहीं होता।
(सागर)

(6) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
जीना है तो सागर की तरह जियो 
क्‍योंकि दरिया तो चढ़कर उतर जाया करते हैं।
(सागर)

(7) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
हर कर्म का एक प्रतिफल होता है 
इसलिये उचित फल प्राप्‍त करने की लालसा के लिये 
कर्म भी उचित ही करना चाहिए।
(सागर)

(8) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
कलम वही लिखती है 
जो हमारा दिमाग उसे निर्देश देता है 
इसलिये कलम को सत्‍य लिखने का निर्देश देना उचित है।
(सागर)

(9) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
निंद्रा में वो नहीं हैं जो दिन-रात सोते हैं 
वल्कि निंद्रा में वो हैं 
जो अपने कर्म और फर्ज से बिमुख रहते हैं।
(सागर)

(10) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
दिमाग में व्‍यर्थ बिचार लाने से अपना आचरण भी व्‍यर्थ होने लगता है 
इसलिये हमें सदां उचित बिचारों को ही समागम करना चाहिए।
(सागर)

(11) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
माना कि सफलता और असफलता हमारे वश में नहीं होतीं 
मगर उचित कर्म करना तो हमारे वश में होता है।
(सागर)

(12) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
किसी की गलती पर उसका दिल दुखाने से बेहतर उपाय है 
कि उसे प्‍यार से समझाया जाये।
(सागर)

(13) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
आपकी मुस्‍कान सबके लिये अहम है 
क्‍योंकि वो सबको खुशी प्रदान कर सकती है 
इसलिये सदां खुश रहने की आदत डालें।
(सागर)

(14) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
सच्‍ची खुशी खुद खुश होने में नहीं होती 
वल्‍कि दूसरों को खुश रखना ही सच्‍ची खुशी कहलाती है।
(सागर)

(15) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
किसी से मदद मांगना कर्म भले न हो 
मगर किसी की मदद करना धर्म जरूर होता है।
(सागर)

(16) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
सफल इन्‍सान उन्‍हीं को कहते हैं 
जो एक प्राप्‍त मंजिल को पड़ाव समझकर 
दूसरी मंजिल पाने की राह पर चल देते हैं।
(सागर)

(17) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi

लोग कहते हैं कि हमें उतना ही मिलता है 
जितना हमारी तकदीर में लिखा होता है 
लेकिन तकदीर के भरोसे तदवीर करना भी बंद नहीं किया जा सकता।

(सागर)

(18) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
दोस्‍ती हमेशा परख कर करो 
क्‍योंकि दोस्‍त ही सबसे खास होता है 
और समय बदल जाने पर बही आपका सच्‍चा सांथी होता है।
(सागर)

(19) 

अनमोल बचन

Anmol-Vachan|anmol-vachan-in-hindi|अनमोल-बचन
anmol-vachan-in-hindi
रात-दिन कड़ी मेहनत करने से बेहतर है 
कि उचित कार्य का चुनाव करके 
उसे पूरी तनमयता और धीरज के सांथ किया जाये।
(सागर)

More Coming Soon.........!










SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment