लेखक का आपसे आग्रह
प्रिय पाठकों ये सारी कहांनियॉं लेखक सागर ने आप की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की जिज्ञासायें होती हैं क्योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस लेख में इसी को ध्यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्तुत कर सके जिससे सभी को ये लेख पढ़कर आनंद आये।

amit-aur-rohan-ki-kahaani-in-hindi

अमित और रोहन
ये कहानी है दो लड़कों को की जो एक ही कॉलोनी में रहते थे पर दोनों में काफी फर्क था अमित काफी समझदार और शालीन था वह सबका खूब सम्मान करता था जिस कारण हर तरफ उसकी तारीफ होती थी।
लेकिन उसके विपरीत रोहन बहुत ही घमन्डी था वह किसी से भी ठीक से बात नहीं करता था और हमेशा सबका तिरिस्कार ही करता रहता था सभी लोग उससे नाराज रहते थे।
एक दिन दोनों साथ एक समारोह में गये थे जहां पर लोग अमित का सभी खूब आदर कर रहे थे बच्चे हों या बूड़े सभी उससे बात कर रहे थे सभी इस समारोह का खुशी-खुशी आनंद ले रहे थे। लेकिन रोहन अकेला ही खड़ा-खड़ा ये सब देख रहा था कि कोई उससे बात नहीं कर रहा है और किसी ने उसे एक गिलास पानी तक नहीं पूछा और अमित की कितनी खातिर कर रहे हैं।
रोहन ने जिस किसी से बात करनी चाही उसने ये कहकर टाल दिया कि तुमसे क्या बात करें तुम्हे तो बात करनी ही नहीं आती है और जब उसने पानी मांगा तो लोगों ने ये कह दिया कि खुद भर लो ये तुम्हारा घर नहीं है जहां सब तुम्हारी बात को मानें इस बात से रोहन का मन दुखी हो गया था तभी एक बुजुर्ग उसके पास आये और उन्होने रोहन को समझाया कि सभी तुमसे सिर्फ तुम्हारे वर्ताव के कारण ही बात नहीं कर रहे हैं जो तुमने पहले सबके साथ किया है जिस प्रकार तूम सबसे आदर चाहने की इच्छा कर रहे हो वेंसी ही इच्छा हम सबने कभी तुमसे भी की थी मगर तुमने हमेशा सबका तिरिस्कार ही किया था आज उसी का नतीजा तुम्हे मिल रहा है हम जैंसा बीज बोते हैं हमे फल भी उसी प्रकार का ही मिलता है!
उस बुजुर्ग की बात से रोहन को अपनी गलती का एहसास हो गया और उसने खुद से वादा किया कि आज से वह किसी से भी गलत नहीं बोलेगा और आज से सबका सम्मान करेगा।
सीखः-
हमें जीवन में किसी से भी गलत बर्ताव नहीं करना चाहिये जिस प्रकार हम गलत बर्ताव नहीं सह सकते तो हमें भी वह गलती नहीं करनी चाहिये।
वचनः-
हमारा गलत व्यवहार एक दिन हमें ही नीचा दिखा देता है इसलिए हमें किसी का भी अनादर करना चाहिये।
कहांनिओं पर जानकारी
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ बाल कहांनिओं का संग्रह प्रस्तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्त लिखित बाल कहांनिओं को सामिल किया गया है हमे उम्मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।
लेखक ने बहुत सारी बाल कहांनिओं का संग्रह आपके समक्ष प्रस्तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सांथ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्लाग पर प्राप्त हो सकेंगे।
यदि आपको हमारी ये हस्त लिखित बाल कहांनिओं का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।
नीचे हमारे द्वारा लिखे कुछ बाल कहांनिओं के अंश प्रस्तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें।
लेखक का वाक्य :-
दोस्तों इस कहानी में लेखक ने अमित और रोहन के बारे में बताया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को समझ आने वाली भाषा में अमित और रोहन के बारे में वर्णन किया है।
हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इस लेख में लेखक ने अपनी कहांनी द्वारा अपने सभी भाव इस कहानी के रूप में व्यक्त करने की कोशिश कर की है, सांथ हमें कहानी के बारे में बड़े ही सहज भाव से अपनी बात रखने की कोशिश की है जो काफी काबिले तारीफ है।
सांथ ही ये बताने का प्रयास भी किया है कि हमें सभी के प्रति सहज भाव रखना चाहिये जिससे सभी हमें अति प्रिय लगने लगते हैं और हम उनके प्रति प्रेम पूर्ण भाव रखने का सदां ही प्रयास करना चाहिये जिससे सभी को हम और हमको सभी अपने आप ही प्यारे लगने लगते हैं।
कहांनियॉं जो इस व्लाग में लिखी गई हैं :-
मकड़ी ने साखाया जीतना, घमंडी रीनू, अमिंत और रोहन, रानी और आरती आदि।
आगामी भी आपके समक्ष जल्द ही इस
व्लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्जार करे।
हमारे प्रिय पाठकों!
आप सभी को ये जानकारी कैसी लगी? अपने विचार हमारे साथ कमेंट
बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया !
Note:-.
यदि आपके पास Hindi में कोई Motivation, Health,
Computer Education, Technology, Dharmik, Biography, Other Story,
Etc. पर कोई Article, Story या अन्य कोई जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.
E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com
--------------
Some More Option:-
0 comments:
Post a Comment