शेर-शायरी
shar-shayari-hindi |
दोस्तों इस पोस्ट में हमने
आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखे कुछ शेर-शायरी
का संग्रह प्रस्तुत किया है हमे उम्मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।
यदि आपको हमारी ये हस्त लिखित शेर-शायरी का संग्रह पसंद आये तो हमें
जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह
बनाते रहें।
नीचे हमारे द्वारा लिखे कुछ शेर-शायरी के अंश प्रस्तुत हैं अगर इसी
तरह आपका प्यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये
जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें।
...............
शेर-शायरी
ज़िंदगी की हर कहानी शिर्फ तेरे लिए है!
ज़िंदगी का हर लम्हा शिर्फ तेरे लिए है!
तू पास है मेरे तो कोई शिकवा नहीं है!
जो तू मुझसे दूर है तो ये ज़िंदगी वीरान है!
जब तू साथ है मेरे तो ज़िंदगी की हर आरजू मेरे पास है!
मैं जब अकेला था तो ज़िंदगी से बहुत शिकायतें थीं मुझे!
जब से तेरा साथ मिला है तब लगता है जन्नत मेरे साथ है!
जव से तुम हमसे दूर क्या हुये ये ज़िंदगी वीरान हो गई!
वो हर रात बड़ी हसीन थी जब तुम बाहों मे थी हमारी!
सच कहें ऐक तुम ही तो थी जिनसे हमारे चेहरे पर मुस्कान थी!
दिन रात बस तुझे ही याद किया करता है!
तू है संग तो सारी दुनिया हमारे साथ है!
तू नहीं तो जिंदगी मे सिर्फ गम का साथ है!!
हजार मुसकिलों को भी पार कर गया!
जब भी सामना होता है तेरा मेरा साकी!
तो लगता है की दिल तेरी आगोश मे उतार गया!
आँखों मे बसने बाला हर सपना है साकी!
माना तुझे पाना सपना सा लगता है!
फिर भी तुझे पाने के लिए में चातक बन गया साकी!!
दिल मे ऐक खुमारी सी छा जाती है!
जब भी तुम सामने आते हो!
दिल मे ऐक सुकून भर जाते हो!
ऐक दिल ही तो हमारा अपना है इसको न लेना तुम!
जीना मुश्किल हो जायेगा हमको यूं प्यार न करना तुम!
दिल मे उतरो तो जिंदगी भर के लिए बरना दूर ही रहना तुम!
तू बसता है दिल मे साँसों की तरहा ये सांसें सिर्फ तेरे लिए
हैं!
हम तो ये सोचकर ही जीते हैं की ये जीवन सिर्फ तेरे लिए है!
तू कह दे जीना भी छोड़ दें हम क्यूंकि ये सागर सिर्फ तेरे
लिए है!
महकते रहे खुशियों के फूल मेरे दिल में!
तेरा प्यार कुछ ऐन्से मिला मुझ दीवाने को!
तेरी आँखों की मधहोशियों का क्या कहना!
तेरी ज़ुल्फों की घटाओं का क्या कहना!
बस तुझे पाने की आरजू है मेरे दिल में!
गर तू दिल में बस जाये तो क्या कहना!
वो तेरा दीदार मुझे सुकून देने लगा!
तुझसे दूरी मुझे अब ऐक पल भी गवारा नहीं!
क्यूँकि तेरा सांथ अब मुझे साँसे देने लगा!
हर रात वही यादें देकर जाती है!
कि वो लम्हा कितना हसीन था!
जब तू मेरी बाहों मे आती है!
तू हमसे दूर है पर यादें हमे करीब ले आती हैं!
हमसे अच्छी तो हमारी यादें हैं दोस्त!
ये हमे ऐक दूसरे से मिला तो जाती हैं!
तू पास रहता है तो ये चुप रहती नहीं हैं!
पर तेरी दूरी इसे उदास कर जाती है!
फिर ये धड़कन एक सांस लेने को तरसती है!
और वो चाँद बनकर हमारे आस पास घूमते रहे!
हम चातक की तरह चाँद को खोजते रहे!
और वो चाँदनी बनकर हमे रोशनी देते रहे!
उनके प्यार का एहशास तो हमे तब हुआ!
जब अमावस मे वो हमारे आँसू पोंछने लगे!
तबसे हम अपने दिल को समझाने लगे!
वो प्यारी सी बातें हमसे करने लगे!
हम अपने दिल को बहलाने लगे!
जब वो हमारे बदन को सहलाने लगे!
तो दिल मे हमारे सितार बजने लगे!
वो जिनको पराया हम समझते रहे!
अब धीरे से वो हमारे दिल मे उतरने लगे!
जब भी कहा हमने ये चाहत हमारे बस की बात नहीं!
तो चाहत हमी को फिर वो सिखाने लगे!
कभी यादों मे नहीं थे हमारे जो!
अब बही हमे दिन रात याद आने लगे!
वो सूनी थी जिनकी मांग कभी!
वो हमारे नाम की मांग अब सजाने लगे!
तब इस दिल में प्यार की बारिश होने लगती है!
जब दस्तक देने भर से प्यार का सैलाब आजाता है!
तो उनके दिल मे बस जाने का अंजाम क्या होगा!
तेरे चेहरे पर एक मुश्कान देखने को मेरा दिल तड़पता है!
तु सिर्फ हर शुबह मुशकुरा भर दे मेरी और देखकर!
तेरी वो एक मुश्कान मेरा सारा दिन खुशियों से भर देती है!
हर समय दिल की बातें करना भी अच्छा नहीं लगता!
ये तो सिर्फ एहसास आँखों से आँखों के मिलन भर का!
ये चर्चा यू जमाने के सामने आम किया नहीं जाता!
हर दिन का सफर रात के आंधेरे मे छिप जाता है!
एक प्यार ही ऐन्सा बंधन होता है ये दोस्त!
जो जुबान बन रखने पर भी आँखों से वयाँ हो जाता है!
इस दिल मे जो था वो ही हमारा सुकून ले गया!
अब नजरें छिपाए फिरते हैं इस जमाने से!
कियूंकि जो दिल मे था उसका अक्स अब इन आँखों मे आ गया!
अपने दिल कि धड़कन दिखाना चाहते हैं!
हर धड़कन पर तेरा ही नाम लिखा है!
ये सिर्फ तुमको ही समझाना चाहते हैं!
मे तेरे मेरे प्यार की कहानी लिखना चाहता हूँ!
बदनामी तो जरूर होगी इस जहां मे पर
मे तेरा मेरा एक नया इतिहास लिखना चाहता हूँ!
तेरे मेरे प्यार को दुनिया भूल न सकेगी
मे अपने प्यार का एक ऐंसा फलसफा लिखना चाहता हूँ!
लोग कुछ भी कहें पर मे रुकने वाला नहीं
मे तो अपने प्यार को किताबों मे अमर करना चाहता हूँ!
मे प्यार की एक नई इबारत लिखने चला!
तेरा नाम रटता हूँ मे खुदा की तरह!
मे तेरे लिए खुदा को भी भूलने लगा!
तुझे चाहते रहना मेरा जुनून है!
तू दिल मे बस गई है मेरे!
तुझे पाना ही अब मेरी जिद मे शामिल है!
मे तेरे नाम को उजागर करने चला!
भूलकर भी कोई गलती न हो जाए!
मे तेरे नाम का अक्छर बनाने चला!
मैं तेरे नाम का बोझ लिए फिरता हूँ!
होंठों पर लाने का जुर्म तो करना चाहता हूँ!
मगर तेरी बदनामी से भी डरता हूँ!
मैं जी तो नहीं सकता तेरे बिन!
फिर भी मे तुझे रोशन करने से डरता हूँ!
मेरे दिल मे प्यार का एक नया अफसाना बन जाता है!
बुनने लगता हूँ मे नई कहानियाँ तेरे मेरे प्यार की!
कियूंकि मुझे तेरा साथ जन्नत का एहसास दे जाता है!
उसे दिल मे बसाने का दौर शुरू हो गया!
अब वो धड़कन बन गए हैं हमारी!
अब तो साँसो को गिनना शुरू हो गया!
0 comments:
Post a Comment