कवि का आपसे आग्रह
प्रिय पाठकों ये सारी कवितायें लेखक सागर ने आप की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही लिखी हैं कि आपके मन में किस-किस प्रकार की जिज्ञासायें होती हैं क्योंकि हम लोगों का एक अपना ही संसार होता है लेखक ने इस लेख में इसी को ध्यान में रखकर हम सभी की मनोभावना को समझकर ही इस लेख को तैयार किया है जिससे हमारी भवनायें हमारे लिये अपनी भाषा में प्रस्तुत कर सके जिससे सभी को ये लेख पढ़कर आनंद आये।

meri-kalam-par-kavita

कलम
meri-kalam-par-kavita |
कवि का वाक्य :-
दोस्तों इस कविता में कवि ने कलम का गुणगान किया है जो उसे बड़े ही सहज और सरलता पूर्वक हम सभी को समझ आने वाली भाषा में कलम के बारे में वर्णन किया है।
हम सभी जानते हैं कि हमारी कलम बड़ी ही कीमती है क्योंकि कलम के द्वारा हमारे भारत देश के ही नहीं सभी देशों के लेखकों ने इतिहास रच दिये हैं, इस लेख में कवि अपनी कविता द्वारा अपने सभी भाव इस कविता के रूप में व्यक्त करने की कोशिश कर रहा है।
सीख :-
इस कविता से हमें ये सीख मिलती है कि हम सभी को कलम का सही उपयोग करना चाहिये, हमें सदां गर्व होना चाहिये कि हमने भारत की धरती पर जन्म लिया है जिस जमीं पर कलम के एक से बड़कर एक रचेयता ने जन्म लिया है क्योंकि हमारी भारत भूमि बड़ी ही पवित्र है, सारी दुनियां हमारे भारत की भूमि को दपो भूमि मानती है। ऋषि मुनियों का ये देश जग मे अपनी पवित्रता के लिये प्रचलित है।
कविताओं पर जानकारी
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके समक्ष खुद अपने विचारों से लिखी कुछ गीत कविताओं का संग्रह प्रस्तुत किया है इसमें सभी प्रकार की भावनाओं से ओत-प्रोत हस्त लिखित गीत कविताओं को सामिल किया गया है हमे उम्मीद है कि आपको ये संग्रह काफी पसंद आयेगा।
लेखक ने बहुत सारी कविताओं का संग्रह आपके समक्ष प्रस्तुत किया है जो इसी बेवसाईट पर नीचे रीड मोर आपशन पर आपको मिल जायेंगे सांथ ही लेखक निरंतर आपके लिये लेख लिख भी रहा है जो आगामी समय में आपको इसी व्लाग पर प्राप्त हो सकेंगे।
यदि आपको हमारी ये हस्त लिखित गीत कविताओं का संग्रह पसंद आये तो हमें जरूर बतायें जिससे हमारा मनोवल बड़ता रहे और हम आपके समक्ष इसी प्रकार का संग्रह बनाते रहें।
नीचे हमारे द्वारा लिखे कुछ गीत कविताओं के अंश प्रस्तुत हैं अगर इसी तरह आपका प्यार हमें मिलता रहा तो ये संग्रह यूं ही निरंतर बड़ता रहेगा इसलिये जरूर पढ़ें ओर हमारा मनोवल यूं ही बड़ाते रहें।
कवितायें जो इस व्लाग में लिखी गई हैं :-
खिलोने वाला, मोर, गाय, चूहा, बिल्ली रानी, भारत देश, गांधी बापू, सूरज दादा, चंदा
मामा, कलम, दादी,
दादा, नानी, नाना, मामी, मामा आदि।
आगामी भी आपके समक्ष जल्द ही इस
व्लाग में मिलेगी थोड़ा इंत्जार करे।
हमारे प्रिय पाठकों!
आप सभी को ये जानकारी कैसी लगी? अपने विचार
हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा करें। आपकी राय हमारे लिए बहुत कीमती है।
शुक्रिया !
Note:-.
यदि आपके
पास Hindi में कोई Motivation, Health, Computer Education,
Technology, Dharmik, Biography, Other Story, Etc. पर कोई Article, Story या अन्य कोई जानकारी है
जो आप हमारे साथ Share करना चाहते
हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमे E-mail करें. पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ हमारी वैबसाइट पर Publish जरूर करेंगे.
E-mail id :- dreamz.ind07@gmail.com
--------------
Some More Option:-
You can strive exploring CGTrader where you'll find free as well as|in addition to} paid 3D high precision machining models’ STL files. 3D Printer files are created using Computer-Aided Design Programs, with “.STL” as their file extension. These files encode the floor geometry of the 3D models by a course of identified as|often known as} tessellation.
ReplyDelete